राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सीएचओ के 7401 पदों पर भर्ती, 17 नवंबर तक करें आवेदन

Photo of author

NHM CHO Vacancy: हैल्थ सेक्टर में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर है। इन पदों के लिए अभ्यर्थी की आयु 21-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

NHM CHO Vacancy
NHM CHO Vacancy

आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु में छूट दी गई है। उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। आवेदन शुल्क सभी वर्ग के कैंडीडेट्स के लिए निशुल्क है।

आयु सीमा तथा एप्लीकेशन फॉर्म फीस:

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिशियल के पदों पर आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष रखी गई है आयु की गणना नोटिफिकेशन में दिए गए निर्देशों के आधार पर करें तथा एससी एसटी अभ्यर्थियों को 5 साल तथा ओबीसी वर्ग को 3 साल तक आयु सीमा में छूट देने का प्रावधान है

आवेदन फॉर्म भरने के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं रखा गया है सभी केटेगरी के अभ्यर्थी अपना आवेदन बिल्कुल निशुल्क तरीके से कर सकते हैं

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योग्यता:

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी (नर्सिंग) में डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा कम्युनिटी हैल्थ में इंटीग्रेट सर्टिफिकेट या नर्सिंग में पोस्ट बेसिक, बीएससी की डिग्री के साथ सीसीएचएन में इंटीग्रेटेड सर्टिफिकेट कर चुके अभ्यर्थी भी आवेदन करने के योग्य हैं।

CHO भर्ती पदों का कैटिगरी वाइज विवरण:

  • अनारक्षित- 2960
  • ईडब्ल्यूएस- 740
  • ओबीसी- 1998
  • एससी- 1555
  • एसटी- 148
  • कुल पद- 7401

सीएचओ भर्ती सिलेक्शन प्रोसेस:

उत्तर प्रदेश के पदों पर प्राप्त आवेदन फार्म में से योग्य अभ्यर्थियों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन तथा मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा

लिखित परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा जिसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे परीक्षा पास करने के लिए अभ्यर्थियों को 33% अंक लाना अनिवार्य है

CHO Vacancy वेबसाइट जरूर देखें:

अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाएं। होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक कर अप्लाई लिंक पर जाएं। अब आवेदन फॉर्म भरकर फीस का भुगतान करें। सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें। इसका प्रिंट निकाल कर अवश्य रखें।

Important Links:

ऑफिशियल नोटिफिकेशन: डाउनलोड करें

आवेदन फॉर्म: यहां से भरें

अन्य सरकारी नौकरी: यहाँ से देखें

Leave a Comment