रीट भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन कब होगा जारी, 30 हजार पदों पर आवेदन जल्द

Photo of author

REET Bharti Notification 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 30,000 पदों पर थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती 2024 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा। इस भर्ती के तहत प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (लेवल प्रथम व लेवल द्वितीय) के रिक्त पदों को भरा जाएगा इसके लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की और से रीट भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा, आपको बता दें कि यह भर्ती कुल 30 हजार से अधिक पदों पर आयोजित की जानी प्रस्तावित है क्योंकि विभाग की ओर से पूर्व में जारी रिक्त पदों की संख्या 29275 थी जिसके चलते बड़ी संख्या में रिक्त पदों को भरा जाएगा।

रीट भर्ती 2024 करीब 30,000 पदों पर आयोजित होने की संभावना है जिसमें 12,000 पद रीट लेवल फर्स्ट के तथा 18,000 पद रीट लेवल सेकंड के शामिल होंगे।

REET Bharti Notification 2024
REET Bharti Notification 2024

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा किया जाएगा, राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के  प्रमाण पत्र की वैधता जारी होने की दिनांक से 3 वर्ष तक रहेगी REET Bharti 2024 में अंको का वेटेज रीट में प्राप्त अंकों का भार 90 % व अकादमिक भार 10 % रखा गया है अब तक वाणिज्य विषय के अभ्यर्थियों को रीट से वंचित रखा गया था, जिसे संशोधन कर शामिल कर दिया गया है।

रीट पास करने के लिए अब न्यूनतम अंक निम्न है:

  • सामान्य/अनारक्षित (टीएसपी/नॉन टीएसपी)- 60%
  • एसटी वर्ग (टीएसपी)- 36%, नॉन टीएसपी – 55%
  • एससी, ओबीसी, एमबीसी, इडब्लूएस- 55%
  • विधवा व परित्यक्ता महिलाएं, एक्स सर्विसमैन- 50%
  • दिव्यांग अभ्यर्थी- 40%
  • सहरिया जनजाति के अभ्यर्थी- 36%

REET Bharti 2024 Important Dates:

  • ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू: update soon
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: update soon
  • फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि: update soon
  • रीट भर्ती 2024 परीक्षा तिथि: update soon

REET Bharti 2024 Application Fee:

  • रीट भर्ती परीक्षा 2024 लेवल-1 + लेवल-2 के लिए आवेदन शुल्क 750/-Rs
  • केवल लेवल-1 भर्ती परीक्षा हेतु-550
  • केवल लेवल-2 भर्ती परीक्षा हेतु-550
  • आवेदन का भुगतान आप Credit Card/ Debit Card/ Internet Banking के माध्यम से कर सकते है।

REET Bharti Age Limit:

  • उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
  • आयु में छूट: – आयु में छूट SC / ST / OBC / PWD/ EWS उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार लागू है

REET Recruitment Details:

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती REET में माध्यम से करवाने को लेकर 30,000 पदों पर भर्ती विज्ञापन जल्द ही जारी किया जाएगा। इसमें लेवल-1 व लेवल-2 के पद शामिल है। REET भर्ती 2024 के पद बढ़ाने को लेकर मंत्रणा चल रही है। इधर बेरोजगारी की और से भी पद बढ़ाने की आवाज बुलंद है।

REET Bharti 2024 Qualification Details:

प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 1 से 5) लेवल 1 के लिए निम्न पात्रता अनिवार्य है-

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ Senior Secondary उत्तीर्ण और अभ्यर्थियों को BSTC / Elementary Education में 2 वर्ष का डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए।

या

उम्मीदवार को कम से कम 45% अंकों के साथ माध्यमिक उत्तीर्ण करते हैं और एनसीटीई (मान्यता मानदंड और प्रक्रिया), विनियमन, 2002 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा उतीर्ण होना चाहिये।

या

50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी और 4 साल के बैचलर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed) के अंतिम वर्षों में उत्तीर्ण।

या

50% अंकों के साथ Senior Secondary और शिक्षा (विशेष शिक्षा) में 2 साल के डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या पीछा करना।

या

प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में स्नातक डिग्री और उत्तीर्ण।

प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 6 से 8) लेवल 2 के लिए निम्न पात्रता अनिवार्य है-

उम्मीदवार को ग्रेजुएशन डिग्री उत्तीर्ण के साथ प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम उतीर्ण।

या

50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन डिग्री और एजुकेशन (बी.एड) में 2 साल का स्नातक होना।

या

50% अंकों के साथ हायर सेकंडरी और 4 वर्ष के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण BA.Ed / B.SC.Ed.

या

50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन डिग्री और 1-वर्षीय बीएड (विशेष शिक्षा) उत्तीर्ण।

How to Apply for REET Bharti 2024:

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2024 के लिए परीक्षा आवेदन पत्र वेबसाईट से ऑनलाईन भरे जायेंगे। इस हेतु अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों तक वेबसाइट पर ऑनलाईन आवेदन पत्र भरें। ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने के लिए अनुदेश व प्रपत्र उक्त वेबसाईट पर उपलब्ध होंगे।

ऑनलाईन के अतिरिक्त किसी भी प्रकार से किया गया आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा । अभ्यर्थी को सर्वप्रथम नाम, पिता का नाम, माता का नाम, परीक्षा का स्तर (Level) एवं मोबाईल नम्बर अंकित कर सम्बन्धित बैंक / ऑनलाईन भुगतान का चुनाव कर परीक्षा शुल्क जमा कराना होगा। बैंक से शुल्क का सत्यापन (Verification) होने के पश्चात ही अभ्यर्थी अपना परीक्षा आवेदन पत्र भर सकेगा। शुल्क का सत्यापन वेबसाईट पर चालान नम्बर अंकित कर जाना जा सकेगा ।

REET 2024 Syllabus & Exam Pattern:

स्तर प्रथम – (कक्षा 1 से कक्षा 5 वीं तक) अधिकतम अंक : 150 , समय 2.30 घण्टा

खण्ड -। बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ 30 बहु विकल्प प्रश्न 30 अंक
खण्ड- ॥ भाषा- I ( हिन्दी / अंग्रेजी / संस्कृत / उर्दू / सिन्धी / पंजाबी / गुजराती ) 30 बहु विकल्प प्रश्न 30 अंक
खण्ड- III भाषा- II ( हिन्दी / अंग्रेजी / संस्कृत / उर्दू / सिन्धी / पंजाबी / गुजराती ) 30 बहु विकल्प प्रश्न 30 अंक
खण्ड- IV गणित 30 बहु विकल्प प्रश्न 30 अंक
खण्ड- V पर्यावरण अध्ययन 30 बहु विकल्प प्रश्न 30 अंक

स्तर द्वितीय (कक्षा 6 से कक्षा 8 वीं तक) अधिकतम अंक: 150 समय 2.30 घण्टा

खण्ड -। बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ 30 बहु विकल्प प्रश्न 30 अंक
खण्ड- II भाषा- I (हिन्दी / अंग्रेजी / संस्कृत / उर्दू / सिन्धी / पंजाबी / गुजराती ) 30 बहु विकल्प प्रश्न 30 अंक
खण्ड- III भाषा- II ( हिन्दी / अंग्रेजी / संस्कृत / उर्दू / सिन्धी / पंजाबी / गुजराती ) 30 बहु विकल्प प्रश्न 30 अंक
खण्ड- IV ( अ ) गणित एवं विज्ञान के शिक्षक हेतु – IV ( अ ) गणित एवं विज्ञान विषय
या
( ब ) सामाजिक अध्ययन के शिक्षक हेतु – IV ( ब ) सामाजिक अध्ययन विषय
या
( स ) अन्य विषय के शिक्षक हेतु – IV ( अ ) अथवा IV ( ब ) में से कोई एक
60 बहु विकल्प प्रश्न 60

Important Links