RRB Exam Calendar 2024: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से आगामी समय में आयोजित की जाने वाली विभिन्न भर्ती की परीक्षाओ का कैलेंडर जारी कर दिया गया है इस कैलेंडर के तहत आरपीएफ, टेक्नीशियन, जूनियर इंजीनियर, जेई व अन्य भर्ती अगले दो माह में आयोजित की जाएगी जिन अभ्यर्थियों ने विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए अपना आवेदन फॉर्म भरा है वह आरआरबी द्वारा जारी भर्ती कैलेंडर को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी कर सकते हैं भर्ती कैलेंडर डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है।
रेल मंत्रालय ने आखिरकार लम्बे इंतजार के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली चार विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए संभावित परीक्षा कार्यक्रम सोमवार को घोषित कर दिया है। इसमें एएलपी, आरपीएफ (एसआई), टेक्निशियन, जेई व अन्य परीक्षाएं शामिल हैं। ये कम्प्यूटर आधारित परीक्षा लगभग इस शैडियूल से आयोजित की जाएगी।
इन पदों के लिए था परीक्षा कार्यक्रम का इंतजार:
रेलवे में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले युवा लम्बे समय से परीक्षाएं आयोजित किए जाने का इंतजार कर रहे थे। अब ये इंतजार समाप्त हो गया है। रेल मंत्रालय ने सहायक लोको पायलट (एएलपी), रेलवे सुरक्षा बल में सब इंस्पेक्टर (एसआई), टेक्निशियन, जूनियर इंजीनियर जेई, सीएमए व धातुकर्म पर्यवेक्षक के पदों के लिए संभावित परीक्षा तिथियां घोषित कर दी हैं।
रेलवे भर्ती बोर्ड के अनुसार इन परीक्षा तिथियों के अनुसार सफल रहे आवेदकों को परीक्षा से 10 दिन पहले परीक्षा केन्द्र के शहर व तिथि व शिफ्ट की जानकारी दे दी जाएगी। साथ ही पात्र अभ्यर्थियों को यात्रा पास जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा से 4 दिन पहले ई-कॉल लेटर जारी किया जाएगा।
RRB Exam Calendar 2024:
Exam Name | Date |
ALP | 25 to 29 November 2024 |
RPF (SI) | 02 to 05 December 2024 |
Technician | 16 to 26 December 2024 |
JE and Others | 06 to 13 December 2024 |
रेल मंत्रालय द्वारा जारी परीक्षा शेड्यूल यहां से डाउनलोड करें