रेलवे में निकली बिना परीक्षा की भर्ती, फॉर्म भरना शुरू

Photo of author

वे सभी उम्मीदवार जो रेलवे के अंतर्गत सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं अब उन्हें ज्यादा समय तक इंतजार नहीं करना है क्योंकि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन में हाल ही में रेलवे के अंतर्गत कुछ पदों के लिए भर्ती निकाली है।

अभी हाल फिलहाल में ही आईआरसीटीसी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। यदि आपको भी इसका आवेदन करना है तो आपको आवेदन जल्द करना होगा क्योंकि आवेदन की लास्ट डेट 6 नवंबर 2024 रखी गई है।

इस भर्ती की सबसे खास बातें यह है कि इस भर्ती में निर्धारित किए गए पदों पर नियुक्ति प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को कोई परीक्षा नहीं देनी होगी और यह भर्ती बिना परीक्षा वाली भर्ती होने वाली है जिसमें केवल इंटरव्यू का ही आयोजन होगा और इंटरव्यू में सफल होने के बाद उम्मीदवारों को नियुक्ति प्राप्त हो सकती है।

IRCTC Recruitment 2024

आईआरसीटीसी रिक्रूटमेंट के अंतर्गत अधिकारी लेवल पर भर्तियां आयोजित की जा रही है जो भारतीय रेलवे खान-पान एवं पर्यटन निगम के द्वारा की जा रही है। भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया गया है और जो भी उम्मीदवार इच्छुक एवं योग्य में भारतीय रेलवे की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आप सभी उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें कि आईआरसीटीसी के द्वारा एजीएम/डीजीएम और डिप्टी जनरल मैनेजर (वित्त) के रिक्त पड़े हुए पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति हेतु इस भर्ती का आयोजन करवाया जा रहा है जिसके लिए आवेदन फॉर्म 6 नवंबर 2024 तक भरे जाने हैं।

आईआरसीटीसी भर्ती के लिए आयु सीमा

आईआरसीटीसी भर्ती के अंतर्गत अभ्यर्थियों की आयु सीमा की जो आयु सीमा निर्धारित की गई है उसके अनुसार अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 55 वर्ष तक की रखी गई है और इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती का आवेदन कर सकेंगे।

आईआरसीटीसी भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में कोई भी लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा यह एक बिना परीक्षा वाली भर्ती होगी जिसमें केवल उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में किए गए परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा यानी कि इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाना है।

आईआरसीटीसी भर्ती के तहत वेतमान

जिस किसी भी उम्मीदवारों को इस भर्ती के अंतर्गत अंतिम रूप से चयनित कर लिए जाएगा उन्हें एजीएम/डीजीएम पोस्ट हेतु न्यूनतम 15,600 रुपये से अधिकतम 39,100 रुपये के मध्य में प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जाएगा।

इसके अलावा डिप्टी जनरल मैनेजर की पोस्ट पर नियुक्ति प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को विभाग की ओर से नियम अनुसार न्यूनतम 70000 रुपए से लेकर अधिकतम 2 लख रुपए तक का वेतन प्रतिमा दिया जाएगा।

आईआरसीटीसी भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

  • रेलवे की भर्ती के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना होगा।
  • वेबसाइट ओपन करने के बाद होम पेज में जाएं और रिक्रूटमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने पद संबंधित आवेदन फार्म खुलेगा जिसे आपको डाउनलोड कर लेना है और प्रिंटआउट निकालना है।
  • इसके बाद आपको आवेदन फार्म में आप मांगी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करनी है।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट को आवेदन फार्म के साथ संलग्न कर दें।
  • इसके बाद में आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म और दस्तावेज रेलवे बोर्ड को भेज देने है।
  • इस तरह से आपका आसानी से आवेदन पूरा हो जाएगा।

FAQs

आईआरसीटीसी भर्ती में आवेदन कहाँ करना होगा?

इस भर्ती के तहत आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन रखी गई है, आवेदन फॉर्म भरने के बाद फॉर्म को विभाग जाकर जमा करना होगा।

क्या आईआरसीटीसी भर्ती में परीक्षा का आयोजन होगा?

नहीं, यह बिना परीक्षा की भर्ती है जिसमे इंटरव्यू के माध्यम से चयन होगा।

आईआरसीटीसी भर्ती का नोटिफिकेशन कहाँ मिलेगा?

इस भर्ती का नोटिफिकेशन आप विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर देख व डाउनलोड कर सकते है।