राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित की रही सेकेंडरी लेवल की समान पात्रता परीक्षा 2024 के लिए निशुल्क यात्रा के संबंध में है आदेश जारी कर दिया गया है आदेश के मुताबिक अभ्यर्थी परीक्षा से दो दिन पहले और परीक्षा खत्म होने के 2 दिन बाद तक राजस्थान पथ परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगे।
22 अक्टूबर से होने जा रही सेकेंडरी लेवल सामान पात्रता परीक्षा में प्रदेश के करीब 18 लाख से अधिक अभ्यर्थी भाग लेंगे और अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सरकार की ओर से 5 दिन तक फ्री बस यात्रा का आदेश से जारी कर दिया गया है यानी अभ्यर्थी परीक्षा से 2 दिन पहले और 2 दिन बाद रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगे मुख्यमंत्री की हरी जल्दी मिलने के बाद रोडवेज ने पूर्व के आदेश में शिथिलता देते हुए नए आदेश जारी किए हैं।
LDC Exam Free Bus Yatra Order:
राज्य सरकार द्वारा पूर्व में जारी किए गए निर्देशों के अनुसार प्रदेश के परीक्षार्थी रोडवेज बस में निशुल्क यात्रा करेंगे इस संबंध में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम मुख्यालय जयपुर की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है
आपको बता दें कि प्रदेश में लंबे समय से बेरोजगार उम्मीदवार मांग उठा रहे थे कि सरकार परीक्षा के दौरान यात्रा टिकट माफ करें इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से निर्देश से जारी कर दिए हैं
राजस्थान के किसी भी साधारण और डीलक्स बसों में अब केंद्र और राज्य की प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को यात्रा की सुविधा दी जाएगी।
राजस्थान LDC परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को निःशुल्क यात्रा के लिए रोडवेज की अतिरिक्त बसों का संचालन किया जा रहा है यह सेवा प्रदेश के विभिन्न शहरों व गावों से होगी।
CET Exam Free Bus Yatra Order 2024:
राजस्थान एलडीसी भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थी फ्री बस यात्रा, परीक्षा से 2 दिन पहले और 2 दिन बाद तक रोडवेज बसों में कर सकेंगे।
राजस्थान में होने जा रही, प्रीतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थी को ही इसकी सुविधा दी जाएगी, लेकिन साथ में चलने वाले अभिभावक का टिकट लगेगा।
राजस्थान सरकार से राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने इसके अनुमति ले ली है इसके साथ ही CET Exam Free Bus Yatra Order 2024 जारी कर दिया। परीक्षार्थी को फ्री सेवा का लाभ देने के लिए प्रवेश पत्र के साथ ही फोटो युक्त आईडी कार्ड भी दिखाना अनिवार्य होगा।
Free Bus Yatra Order Download:
राजस्थान में यह लंबे समय से मांग थी कई बार चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियों ने भी अपने घोषणा पत्र में इस मुद्दे को प्राथमिकता से लिया। कि बेरोजगार युवाओं परीक्षा के समय निशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जाए। राजस्थान सरकार ने बेरोजगार अभ्यर्थियों को बड़ी राहत प्रदान की है।
परीक्षार्थी अब परीक्षा से 2 दिन पूर्व और परीक्षा के 2 दिन बाद तक परीक्षार्थी अपने निवास स्थान से लेकर परीक्षा स्थल तक रोडवेज में निशुल्क यात्रा कर सकेंगे इसके लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र और फोटो युक्त आईडी कार्ड दिखाना होगा बेरोजगार युवाओं को इसमें काफी राहत मिलेगी।
राजस्थान रोडवेज में परीक्षा के समय निशुल्क यात्रा का लाभ कैसे उठाएं:
- रोडवेज बसों में फ्री बस यात्रा की सुविधा केवल परीक्षार्थियों को ही प्रदान की जाएगी तथा उसके साथ में चलने वाले अभिभावकों को टिकट देना होगा
- फ्री बस यात्रा के तहत परीक्षा के एक दिन पूर्व, परीक्षा के एक दिन बाद तथा परीक्षा के दिन फ्री पश्चात यात्रा की सुविधा मिलेगी
- निशुल्क यात्रा का लाभ लेने के लिए परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड एवं ओरिजिनल फोटो युक्त पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा
Important Links:
FAQ’s:
CET Exam Free Bus Yatra कैसे करें?
परीक्षार्थी रोडवेज बस में यात्रा के समय प्रवेश पत्र की कॉपी व आइडी कार्ड को दिखाकर निशुल्क यात्रा का लाभ ले सकते है।
CET Exam Free Bus Yatra Order डाउनलोड कहा से करें?
CET परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार RSRTC की आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से यात्रा ऑर्डर डाउनलोड कर सकते है।