लापरवाही पर 781 परिषदीय स्कूलों के हेडमास्टर का वेतन बाधित

Photo of author
संतकबीरनगर, 

पौधरोपण अभियान में लापरवाही बरतने वाले जिले के 781 प्रधानाध्यापकों का बीएसए अतुल मिश्र ने वेतन बधित कर दिया है। उन्होंने यह कार्रवाई पौधरोपण अभियान की जियो टैगिंग पूरा होने तक के लिए की है। बीएसए ने कड़ी चेतावनी दी है कि पौधरोपण में लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी शिक्षक इसमें लापरवाही बरत रहे हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है। यदि जल्द से जल्द जियो टैगिंग का काम पूरा नहीं हुआ तो इसके बाद निलंबन की कार्रवाई होगी।
जनपद में कुल 1247 परिषदीय विद्यालय हैं। पिछले दिनों शासन के निर्देश पर जनपद के सभी परिषदीय स्कूलों में पौधरोपण कराने के निर्देश दिए गए थे। पौधरोपण के बाद ऑनलाइन उनका जियो टैगिंग होना था। लेकिन विद्यालयों के शिक्षकों ने इसमें रुचि नहीं ली। अभी तक जिले में 466 विद्यालयों में किए गए पौधरोपण की ही जियो टैगिंग हो सकी है। शेष 781 विद्यालयों में पौधरोपण हुआ या नहीं इसकी विभाग के पास कोई जानकारी नहीं है। बीएसए अतुल कुमार मिश्र ने सभी 781 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापकों का वेतन बाधित करते हुए कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि जियो टैगिंग का कार्य पूरा होने तक सभी का वेतन बाधित रहेगा। बीएसए ने कहा कि पौधरोपण कार्य शासन की प्राथमिकताओं में शामिल था। सभी को पहले ही निर्देश जारी कर दिए गए थे। उसके बाद भी जिम्मेदारों ने इसमें लापरवाही की। इस कारण उच्चाधिकारियों से लगातार डांट पड़ रही है। बीएसए ने कहा कि अगस्त महीने में यदि शत प्रतिशत जियो टैगिंग का कार्य पूरा नहीं हुआ तो किसी भी प्रधानाध्यापक को वेतन नहीं मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य में विद्यालय के अन्य स्टाफ भी सहयोग करें। इसके बाद कार्रवाई की जद में प्रधानाध्यापक के साथ ही विद्यालय के अन्य शिक्षक भी आएंगे।