विद्यालय में मिली अव्यवस्था विधायक ने जताई नाराजगी

Photo of author
 

डुमरियागंजा विधायक सैयदा खातून ने बृहस्पतिवार को नगर स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र, प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। अव्यवस्था मिलने पर नाराजगी जताई। विधायक ने कस्तूरबा गांधी और बीआरसी के जर्जर भवन की मरम्मत करवाने के लिए बीएसए और शासन स्तर पर बात करने की बात कही।
विधायक ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। जानकारी मिली कि कस्तूरबा विद्यालय का छत जर्जर है और बारिश में -पानी टपकता है।

इस बारे में उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों को अवगत कराएंगे और सुधार के लिए विभागीय धन की व्यवस्था कराई जाएगी। विधायक ने निरीक्षण के दौरान मेन्यू के अनुसार मध्यान भोजन बनाने के निर्देश दिए है। इस दौरान बोईओ संजय कुमार, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सोहेल फारुकी, अनिल उपाध्याय, बच्चा राम, नसीम अहमद, आफताब आलम, इमरान मिर्जा इकबाल मलिक, फुजेल मलिक, भूपति दुबे, गणेश मौजूद रहे।