वेतनमान के लिए करेंगे प्रदेशव्यापी आंदोलन

Photo of author

लखनऊ। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) ने आरोप लगाया है कि परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों के रिक्त पदों का काम सहायक अध्यापकों से लिया जा रहा है, लेकिन वेतन उतना नहीं दिया जा रहा है।

शिक्षक संगठन ने प्रभावित शिक्षकों को उनके कार्य के अनुरूप प्रधानाध्यापक पद का वेतनमान देने की मांग को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन की घोषणा की। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर के अनुसार 13 से 18 सितंबर के बीच जिलास्तर पर प्रदर्शन कर बीएसए व लेखाधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा। उनके अनुसार प्रदेश में ऐसे करीब एक लाख से अधिक शिक्षक हैं।