शिक्षकों ने 18 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन बीईओ को सौंपा

Photo of author

मैनपुरी : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सुल्तानगंज के ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम प्रकाश शाक्य ने शिक्षकों की विभिन्न 18 सूत्रीय मांगों को लेकर खंड शिक्षाधिकारी अनुपम शुक्ला से मुलाकात की।

ज्ञापन सौंपकर मागों को पूरा करने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया कि चार माह बीतने के बाद अभी भी कुछ स्कूलों में पाठ्य पुस्तकें नहीं पहुंची हैं। स्कूल प्रधानाध्यपक विहीन हैं। एमडीएम धनराशि व रसोइया का मानदेय 31 मार्च से नहीं मिला है। कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों में 19 बिंदुओं में अभी कई बिंदु अधूरे हैं आदि मांगों का निस्तारण करने की मांग की गई। इस मौके पर प्रेम प्रकाश शाक्य, महाराज सिंह पाल, संजीव चौहान, बहरुद्दीन, अजय कुमार शर्मा, शरद शर्मा, शिवकुमार दीक्षित, अवनीश शुक्ला, कौशलेंद्र राजपूत, शिवानंद राजपूत, रामप्रकाश मौर्य आदि उपस्थित रहे।