शिक्षामित्र पर हुए हमले में चार लोगों पर रिपोर्ट

Photo of author
 

शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के पेड़वा गांव में शिक्षामित्र पर जानलेवा हमले के मामले में जेठ सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

गांव पेड़वा निवासी गुजावती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका मोहल्ला चौक निवासी सराफा दुकानदार निशांत उर्फ अप्पू रस्तोगी के साथ भूमि विवाद चल रहा था। वह न्याय के लिए पिछले एक पखवाड़े से कोतवाली के चक्कर लगा रही थी। शनिवार को दोनों पक्षों को सुलह के लिए कोतवाली में बुलाया गया था।
इससे पहले सुबह करीब पीने चार बजे जब वह दूसरी मंजिल पर सो रही थी। पति और बच्चे नीचे कमरे में सो रहे थे। इस दौरान विपक्षी निशांत रस्तोगी, प्रभाकर, फतेहपुर गयंद निवासी विजय मोहन त्रिवेदी गांव के पवन उर्फ सन्नू छत्त पर चढ़ कर घर में आ गए। उस पर चाकू से हमला कर दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गई। शोर सुनकर जब तक परिजन मौके पर पहुंचे आरोपी फरार हो गए।
कोतवाल सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।