राज्य के मूल निवासियों के पास में रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर आ चुका है क्योंकि हाल ही में सफाई कर्मचारी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें आप सभी योग्य उम्मीदवार शामिल होकर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।
चूंकि यह भर्ती बहुत लंबे समय के बाद में आयोजित हो रही है इसलिए इस भर्ती का इंतजार उम्मीदवारों के लिए बहुत पहले से ही था जो अब खत्म हो चुका है और यह भर्ती 23000 से भी अधिक पदों पर आयोजित करवाई जा रही है जिसके लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।
इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन फॉर्म भरना 7 अक्टूबर 2024 से ही प्रारंभ हो चुके हैं और उम्मीदवारों के द्वारा आवेदन भरे जाने लगे हैं। आप सभी उम्मीदवारों को बताते चलें कि इस भर्ती का आयोजन भर्ती नियम 2012 के आधार पर ही किया जा रहा है। आप सभी उम्मीदवारों को इस भर्ती का आवेदन ऑनलाइन माध्यम से पूरा करना होगा।
Safai Karamchari Bharti
सफाई कर्मचारी भर्ती का आयोजन राजस्थान स्थानीय स्वशासन विभाग जयपुर द्वारा विभिन्न नगरीय निकायों में रिक्त पड़े हुए सफाई कर्मचारियों के पदों पर नियुक्ति हेतु करवाया जा रहा है जिसके लिए इसका नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है।
यह भर्ती निर्धारित 23820 पदों पर आयोजित करवाई जा रही है जिसमें महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग के उम्मीदवार आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करके शामिल हो सकते हैं। इस भर्ती का आवेदन आप सभी उम्मीदवार 6 नवंबर 2024 तक पूरा कर सकेंगे क्योंकि 6 नवंबर आवेदन की अंतिम तिथि है। इसके अलावा आपको बताते चले कि यह भर्ती डिस्ट्रिक्ट वाइज हो रही है।
सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ₹600 का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है जबकि आर्थिक रूप से कमजोर अन्य पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए ₹400 का आवेदन शुल्क रखा गया है जिसे ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करना होगा।
सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
सफाई कर्मचारी भर्ती के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन हेतु उम्मीदवारों के पास में दसवीं कक्षा की अंकसूची होना आवश्यक है इसके अलावा अभ्यर्थियों के पास में संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष का अनुभव होना भी जरूरी है एवं अभ्यर्थी राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए आयु सीमा
- इस भर्ती में अभ्यर्थियों की कम से कम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
- इस भर्ती में अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 40 वर्ष तक सीमित है।
- उम्मीदवारों की उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
- सरकारी नियम अनुसार आयु सीमा में आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को छूट प्राप्त होगी।
सफाई कर्मचारी भर्ती के तहत वेतमान
इस भर्ती के अंतर्गत अंतिम रूप से चयनित होने वाले उम्मीदवारों के लिए मैट्रिक्स लेवल 1 के आधार पर शुरुआती मासिक वेतन 18900 रूपये तक दिया जाएगा और फिर 2 वर्ष प्रोबेशन पीरियड पूर्ण होने पर स्थान नियुक्ति प्राप्त करने के बाद उम्मीदवारों को 56800 रूपये तक मासिक वेतन प्रदान होगा।
सफाई कर्मचारी भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया
आप सभी उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती में शामिल होने के बाद आपको इसमें कोई भी परीक्षा नहीं देनी होगी क्योंकि इस भर्ती के अंतर्गत शामिल होने वाले उम्मीदवारों का चयन लॉटरी प्रक्रिया के आधार पर किया जाना है।
सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- आवेदन के लिए आप सभी को सर्वप्रथम इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
- अब आप होम पेज में सरकारी जॉब लिस्ट में जाकर Apply Now पर क्लिक करें और फिर एसएसओ आईडी, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करें।
- अब लॉगिन ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर भर्तियों की लिस्ट में Rajasthan Urban Body Safai Karamchari 2024 के सामने “Apply Now” पर क्लिक करें।
- इसके बाद सफाई कर्मचारी के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद फिर आवेदन फार्म खुलेगा जिसमें आवश्यक जानकारी दर्ज कर दे।
- सभी जानकारी दर्द करने के बाद में आप अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर आवेदन फार्म का सुरक्षित प्रिंट आउट निकाल कर रखना है।