सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति हेतु एक भव्य भर्ती को आयोजित करवाया जा रहा है जिसके लिए 23000 से भी अधिक पदों का नोटिफिकेशन कुछ दिनों पहले ही जारी किया जा चुका है जिसमें उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।
जो भी उम्मीदवार सफाई कर्मचारी भर्ती में शामिल होना चाह रहे हैं वह वर्तमान समय में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं क्योंकि 7 अक्टूबर 2024 से इस भर्ती के आवेदन फॉर्म भरना प्रारंभ हो गए थे इसलिए अब आपको ज्यादा समय तक देर नहीं करनी है और जल्द आवेदन पूरा कर लेना है।
जैसा कि आपको ज्ञात होगा कि पहले इस भर्ती के आवेदन फॉर्म 6 नवंबर तक ही भरे जाने थे परंतु अब हाल ही में इसके आवेदन की तारीखों में परिवर्तन किया है और इसे बढ़ा दिया गया है इसलिए आप सभी उम्मीदवारों के पास में अभी भी अवसर है कि आप इसका आवेदन फॉर्म भरकर इसका हिस्सा बन सकते हैं और रोजगार पा सकते हैं।
Safai Karamchari Bharti 2024
सफाई कर्मचारी भर्ती को राजस्थान स्थानीय स्वशासन विभाग के द्वारा आयोजित करवाया जा रहा है। इस भर्ती के अंतर्गत 23820 पदों पर योग उम्मीदवारों को चयनित किया जाना है और यह भर्ती एक बड़े पैमाने पर आयोजित करवाई जा रही है।
आपको बता दें कि इस भर्ती में राजस्थान के स्थाई निवासियों को ही अवसर दिया जा रहा है यदि आप भी राजस्थान के स्थाई निवासी हैं तो आप इसमें शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि इसके आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 नवंबर तय कर दी गई है और अब आप 20 नवंबर तक इसका आवेदन फॉर्म भर पाएंगे।
सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
इस भर्ती के अंतर्गत शुल्क की बात की जाए तो सामान्य वर्ग हेतु ₹600 का आवेदन शुल्क रखा गया है वही आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹400 का शुल्क भुगतान करना होगा एवं पीडब्ल्यूडी श्रेणी 400 रुपये का आवेदन शुल्क तय किया गया है जिसका ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करना है।
सफाई कर्मचारी भर्ती के तहत वेतमान
राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती के अंतर्गत अस्थाई रूप से नियुक्ति प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 1 के अंतर्गत शुरुआती तौर पर 18900 रुपए तक का मासिक वेतन प्राप्त होगा वहीं 2 वर्ष पूरे होने पर स्थाई नियुक्ति के तौर चैन छूने वाली उम्मीदवारों को 56800 रुपए का मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा।
सफाई कर्मचारी भर्ती की चयन प्रक्रिया
अभ्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने की जरूरत नहीं है क्योंकि कोई भी परीक्षा इस भर्ती में आयोजित नहीं हो रही है हालांकि हम आपको बता दें कि भर्ती में ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के अंतर्गत श्रेणी के आधार पर लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से उम्मीदवारों को चयनित किया जाएगा।
सफाई कर्मचारी भर्ती हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- चरित्र प्रमाण पत्र (6 महिने से पुराना ना हो)
- आयु प्रमाण पत्र या दसवीं मार्कशीट
- जनाधार कार्ड
- 2 वर्ष का कार्य अनुभव प्रमाणपत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र।
सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
जिन उम्मीदवारों को इस भर्ती का आवेदन करना है वह हमारे द्वारा बताए गए निम्नलिखित चरणों को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके आसानी से अपना आवेदन पूरा कर सकते हैं :-
- आवेदन करने के लिए lsg.urban.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट ओपन करने के बाद मुख्य पृष्ठ में जाकर आवेदन की लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आप लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- अब आपको सबमिट का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आप क्लिक करें।
- इसके बाद आप आवेदन फार्म में पूछी हुई जानकारी को सही-सही दर्ज कर दें।
- जानकारी दर्ज करने के बाद आपको आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
- अब आपको श्रेणी के आधार पर तय आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
- अंत में नीचे दिए गए सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें जिससे आवेदक पूरा हो जाएगा।
- आवेदन पूरा हो जाने के बाद आपको इसका सुरक्षित प्रिंटआउट निकाल कर रख लेना है।