केंद्र सरकार के द्वारा देश की कमजोर एवं गरीब महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए अनेक प्रकार की योजनाओं को संचालित किया जा रहा है एवं उसका लाभ सभी पात्र महिलाओं तक पहुंचा जा रहा है।
आज हम आप सभी को एक और केंद्र सरकार के द्वारा चलाई गई नई योजना आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना से जुड़ी हुई जानकारी बताने वाले हैं और इसके बारे में आप भी जानकार इसका लाभ ले सकती है। यदि आपको भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना है तो सर्वप्रथम तो आप सभी खुश की पूर्ण जानकारी होना जरूरी है।
आप सभी को बता दे कि यह एक ऐसी योजना होने वाली है जिसके माध्यम से 0 से 6 वर्ष की उम्र की बच्चों को भोजन एवं अन्य आवश्यक योजना का भी लाभ उपलब्ध कराया जाएगा l इस योजना की संपूर्ण जानकारी को जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल में अंत तक जुड़े रहें।
Anganwadi Labharthi Yojana
आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना भारत सरकार के द्वारा प्रत्येक गर्भवती महिला एवं बच्चों को अच्छे से पोषण देने के उद्देश्य के साथ शुरू की गई ताकि उन्हें अच्छा स्वास्थ्य प्रदान किया जा सके एवं महिला गर्भवती होने के बाद पैसे की कमी के कारण संबंध बीमारियों से भी पीड़ित ना हो।
इस योजना के माध्यम से लाभार्थी महिलाओं को सरकार के द्वारा ₹2500 तक की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। आपको बता दें कि सरकार के द्वारा प्रतीक लाभार्थी महिलाओं को और बच्चों को यह सहायता राशि प्रतिमाह दी जाएगी।
आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना के लिए पात्रता
- योजना के आवेदन हेतु आवेदक का आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नहीं होना चाहिए।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदक का बिहार का स्थाई निवासी होना आवश्यक है।
- इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को और उनके बच्चों को पत्र माना जाएगा।
- इस योजना के माध्यम से केवल अधिकतम 6 वर्ष तक की आयु के बच्चों को ही पात्र माना जाएगा।
- आवेदक आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़ा हुआ होना चाहिए यानी पंजीकृत होना चाहिए।
आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना का उद्देश्य
आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना को सरकार के द्वारा इसी उद्देश्य के साथ में जारी किया गया है ताकि राज्य की गर्भवती महिलाओं को एवं उनके बच्चों को हर संभव मदद दी जाए और उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान कर उनका पोषण किया जा सके। सरकार का लक्ष्य राज्य की गर्भवती महिलाओं को सही समय पर सहायता प्रदान करना है।
आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने हेतु आप सभी के पास में नीचे दिए गए दस्तावेज होना जरूरी है :-
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक।
आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- इस योजना के आवेदन हेतु आप सबसे पहले इसकी आधिकारिक कारक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद आपको होम पेज में जाकर ऑनलाइन आवेदन करने हेतु संबंधित लिंक पर क्लिक करना है।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन फार्म खुल जाएगा।
- आवेदन फार्म में आपसे जो जानकारी पूछी जा रही है उसको सही-सही दर्ज करना होगा।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको फॉर्म सबमिट करना है और लॉगिन पेज पर आने के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना है।
- इस प्रकार लॉगिन हो जाएगा और फिर कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगिन करना है।
- इसके बाद नया फार्म खुल जाएगा जिसमें आवश्यक जानकारी को दर्ज करके फाइनल सबमिट पर क्लिककरें।
- अब आपका आवेदन पूरा हो जाएगा इसके बाद आवेदन फार्म का सुरक्षित प्रिंट आउट निकाल लेना है।