पीएम इंटर्नशिप भर्ती के अंतर्गत 80 हजार पदों पर योग्य अभ्यर्थियों को भर्ती किया जाएगा। ऐसे में इस इंटर्नशिप का फायदा ऐसे उम्मीदवार ले सकते हैं जिन्होंने दसवीं कक्षा पास कर ली है। बताते चलें कि आवेदन की प्रक्रिया को शुरू किया जा चुका है और आप अब अपना आवेदन भर सकते हैं।
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के माध्यम से आपको 1 नहीं बल्कि 500 से भी ज्यादा कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। ऐसे में युवाओं को अपने कौशल का मूल्यांकन करने में और अनुभव प्राप्त करने में बहुत मदद मिलेगी। इसलिए अगर आप एक अच्छी इंटर्नशिप का अवसर ढूंढ रहे हैं तो आपको जरूर अपना आवेदन देना चाहिए।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको पीएम इंटर्नशिप भर्ती की समस्त जानकारी उपलब्ध कराएंगे। इस लेख के माध्यम से आप जान पाएंगे कि इस इंटर्नशिप के लिए आयु सीमा, शिक्षा योग्यता, योजना के लाभ, आवेदन प्रक्रिया क्या है।
PM Internship Vacancy 2024
पीएम इंटर्नशिप भर्ती के अंतर्गत 10वीं पास युवाओं के लिए एक बहुत बड़ा मौका है। बताते चलें कि जिन युवाओं ने दसवीं पास कर ली है इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। दरअसल 80000 पदों पर इस इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत आवेदन फार्म 12 अक्टूबर से भरे जाने शुरू हो चुके हैं।
योजना के माध्यम से सरकार का उद्देश्य देश के युवाओं को सैकड़ों कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका देना है। इस तरह से युवा कई प्रकार की इंटर्नशिप में हिस्सा ले सकेंगे और अपने कौशल को सुधारने के साथ-साथ काम करने का अनुभव भी प्राप्त कर सकेंगे।
पीएम इंटर्नशिप भर्ती के लिए आयु सीमा
पीएम इंटर्नशिप भर्ती हेतु जो भी युवा आवेदन देना चाहते हैं तो इन्हें सबसे पहले आयु सीमा के बारे में अवश्य पता होना चाहिए। तो इसके लिए आयु सीमा की पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार से है :-
- इंटर्नशिप करने के लिए जरूरी है कि अभ्यर्थी की उम्र कम से कम 21 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 24 साल तक होनी चाहिए।
- जितने भी व्यक्ति इस इंटर्नशिप का हिस्सा बनना चाहते हैं तो इनकी आयु की गणना जारी किए गए विज्ञापन के अनुसार होगी।
पीएम इंटर्नशिप भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
अगर आपको प्रधानमंत्री इंटर्नशिप भर्ती हेतु अपना आवेदन जमा करना है तो ऐसे में आपको शिक्षा की पूरी जानकारी पता होनी चाहिए। इसके लिए हम नीचे आपको समस्त जानकारी दे रहे हैं :-
- व्यक्ति ने किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से या फिर बोर्ड से दसवीं कक्षा पास की होनी चाहिए।
- अभ्यर्थी ने 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर ली हो।
- फिर उम्मीदवार ने आईटीआई पॉलिटेक्निक डिप्लोमा प्राप्त किया हो।
- युवा व्यक्ति ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक पास कर लिया हो।
- शिक्षा योग्यता की और ज्यादा जानकारी अगर आपको प्राप्त करनी है तो आप पीएम इंटर्नशिप योजना के नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।
पीएम इंटर्नशिप भर्ती के फायदे
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप भर्ती के अंतर्गत अगर आपको अवसर मिल जाता है तो ऐसे में आपको इसके बहुत से लाभ प्राप्त होंगे जैसे :-
- अभ्यर्थी को इंटर्नशिप के दौरान हर माह 5 हजार रूपए प्रदान किए जाएंगे।
- साथ में 6000 रूपए भी योग्य अभ्यर्थियों को अलग से मिलेंगे।
- उम्मीदवारों को बिल्कुल फ्री में काम करने का अनुभव प्राप्त होगा।
- इस योजना के अंतर्गत 500 कंपनियों में दसवीं पास युवाओं को इंटर्नशिप के मौके मिलेंगे।
पीएम इंटर्नशिप भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आपको संबंधित योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है और पीएम इंटर्नशिप भर्ती के नोटिफिकेशन को पढ़ लेना है।
- यहां पर अब आपको मुख्य पृष्ठ पर पंजीकरण यानी यूथ रजिस्ट्रेशन वाला विकल्प मिलेगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
- आगे फिर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और फिर आपके मोबाइल पर जो ओटीपी आएगा आपको इसे लिखकर फिर सबमिट वाला बटन दबाना है।
- इसके बाद फिर आगे आपको ई-केवाईसी की प्रक्रिया को ठीक से पूरा कर लेना है।
- फिर आपको अपना आवेदन फार्म सही तरह से भरना है और साथ ही अपने बैंक का विवरण भी लिख देना है।
- अगले चरण के तहत आपको अपनी स्किल लैंग्वेज को दर्ज करके फिर सारे जरूरी दस्तावेजों को भी जमा करना है।
- अब आपको अपना आवेदन फार्म जमा करने के लिए सबमिट का बटन दबाना है और अपने एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल कर रखना है।
FAQs
पीएम इंटर्नशिप भर्ती के लिए फॉर्म कब से भर सकते हैं?
इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन की प्रक्रिया को 12 अक्टूबर 2024 से आरंभ किया जा चुका है।
पीएम इंटर्नशिप भर्ती के लिए कौन आवेदन दे सकता है?
ऐसे युवा जिन्होंने दसवीं कक्षा पास कर ली है वे इस इंटर्नशिप के लिए अपना पंजीकरण पूरा कर सकते हैं।
पीएम इंटर्नशिप भर्ती का क्या फायदा है?
इसके अंतर्गत युवाओं को मुफ्त में ट्रेनिंग मिलेगी और साथ ही 5000 रूपए हर महीने मिलेंगे। इसके अलावा अलग से 6000 रूपए की राशि भी प्रदान की जाएगी।