सभी लड़के लड़कियों को मिल रहा फ्री लैपटॉप? देखें पूरी जानकारी

Photo of author

एआईसीटीई फ्री लैपटॉप योजना वाला एक लिंक काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। ऐसे में जब इस पोस्ट को विश्वास न्यूज़ ने देखा तो इसको लेकर काफी गहराई से जांच पड़ताल की गई। दरअसल यह लिंक पूरी तरह से फेक है और फ्री लैपटॉप योजना से इसका कोई संबंध नहीं है।

कुछ लोग अपने पोस्ट पर व्यूज पाने और लाइक्स पाने के लिए ऐसी झूठीं खबरों को अपलोड करते हैं। एआईसीटीई फ्री लैपटॉप योजना को लेकर सरकार ने भी मना किया है। इसलिए लोगों को चाहिए कि ऐसी फेक न्यूज़ से खुद को बचाकर रखें और विश्वास ना करें।

आज के इस आर्टिकल में हम फ्री लैपटॉप योजना की पूरी सच्चाई उजागर करने वाले हैं। इसलिए यदि आपको सारी वास्तविकता जाननी है तो इस पोस्ट को आप बिना छोड़ें आखिर तक जरूर पढ़िए ताकि आप किसी फेक न्यूज़ के झांसे में ना आ पाएं।

AICTE Free Laptop Yojana 2024

सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट साझा किया जा रहा है जिसमें इस बात का दावा किया गया है कि एआईसीटीई के द्वारा सभी विद्यार्थियों को बिल्कुल निःशुल्क लैपटॉप प्रदान किया जाएगा। इस प्रकार से इसी से मिलती-जलती कुछ और भी पोस्ट वायरल हो रही हैं जिनमें यह कहा गया है की प्रधानमंत्री वन लैपटॉप वन योजना के द्वारा विद्यार्थियों को मुफ्त में लैपटॉप मिल रहा है।

लेकिन जब विश्वास न्यूज़ ने इस वायरल न्यूज़ की जांच पड़ताल की तो यह बात सामने आई कि यह दावा पूरी तरह से फेक है। इस पोस्ट को केवल व्यूज और लाइक प्राप्त करने के लिए सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। बताते चलें कि सरकार ने भी इस बात का पूरी तरह से खंडन किया है कि कोई भी फ्री लैपटॉप योजना चलाई जा रही है।

एआईसीटीई फ्री लैपटॉप योजना को वायरल पोस्ट

तो अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर फ्री लैपटॉप योजना से संबंधित ऐसा कौन सा पोस्ट है जो वायरल हो रहा है। आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि एक फेसबुक के यूजर पीएम सरकारी योजना के द्वारा 3 मई को एक पोस्ट साझा किया गया था।

शेयर किए गए पोस्ट के कैप्शन को काफी आकर्षक बनाने के लिए यह लिखा गया था कि एआईसीटीई फ्री लैपटॉप योजना के द्वारा सभी लड़के और लड़कियों को बिल्कुल निःशुल्क लैपटॉप मिलेगा। सभी इच्छुक व्यक्ति यहां आवेदन करें। इसके बाद फिर नीचे एक लिंक दिया गया था।

एआईसीटीई फ्री लैपटॉप योजना का फैक्ट चेक करने पर दवा निकला झूठा

जब विश्वास न्यूज़ ने सोशल मीडिया के वायरल इस पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की वेबसाइट को चेक किया तो पाया कि यह दावा गलत है। बता दें कि एआईसीटीई की वेबसाइट पर फ्री लैपटॉप वाली किसी स्कीम से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हुई।

लेकिन एआईसीटीई की वेबसाइट पर इस फ्री लैपटॉप वाली योजना को लेकर एक नोटिस अवश्य मिला। इस नोटिस में यह कहा गया है कि एआईसीटीई फ्री लैपटॉप योजना को नहीं चलाया जा रहा है। कुछ लोग विद्यार्थियों को गुमराह कर रहे हैं इसलिए सोशल मीडिया पर ऐसी झूठी पोस्ट को साझा किया जा रहा है।

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने आगे नोटिस में यह भी कहा है कि कोई भी छात्र ऐसे किसी दावे को सच ना मानें। साथ में एआईसीटीई की तरफ से यह भी कहा गया है कि अगर आपके सामने ऐसा कोई पोस्ट आता है तो इसके बारे में विभाग को सूचित किया जाए।

विश्वास न्यूज़ ने कई तरह से की जांच पड़ताल

फ्री लैपटॉप योजना को लेकर विश्वास न्यूज़ ने काफी गहराई के साथ जांच पड़ताल की। इसके अंतर्गत जैसा कि हमने आपको बताया सबसे पहले एआईसीटीई की आधिकारिक वेबसाइट को खंगाला गया जहां पर यह दावा झूठा निकला।

इसके पश्चात फिर विश्वास न्यूज़ ने डीएनए की वेबसाइट को जाकर चेक किया तो वहां पर 21 फरवरी साल 2024 को एक रिपोर्ट प्रकाशित की गई है। इस रिपोर्ट में यह कहा गया है कि फ्री लैपटॉप योजना को केंद्र सरकार ने शुरू नहीं किया है और यह वायरल दावा बिल्कुल गलत है।

केंद्र सरकार ने फ्री लैपटॉप योजना को शुरू नहीं किया है। इस तरह से सरकार ने पूरी तरह से स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी छात्र अथवा छात्रा को निःशुल्क लैपटॉप नहीं दिया जा रहा है। इसलिए विद्यार्थियों को गुमराह करने के उद्देश्य से ऐसी गलत पोस्ट को अपलोड किया गया है।

एआईसीटीई फ्री लैपटॉप योजना का लिंक है क्लिकबेट

विश्वास न्यूज़ ने एआईसीटीई फ्री लैपटॉप योजना के पोस्ट को लेकर साइबर एक्सपर्ट अनुज अग्रवाल से भी बातचीत की। अनुज अग्रवाल जी ने बताया कि इस पोस्ट का लिंक व्यूज और लाइक्स पाने के लिए क्लिकबेट बनाया गया है।

ऐसा करने के पीछे यूजर का उद्देश्य लोगों को किसी दूसरी वेबसाइट पर लेकर जाना है। इससे यह फायदा होगा कि उस यूजर को वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा लाइक्स और व्यूज मिल जाएंगे। ऐसी स्थिति में वेबसाइट को मोनेटाइज करवाने में बहुत ज्यादा सहायता मिल सकती है।

FAQs

एआईसीटीई फ्री लैपटॉप योजना फेक है या सच?

यह योजना पूरी तरह से फेक है क्योंकि ना तो भारत सरकार और ना ही एआईसीटीई की तरफ से ऐसी किसी योजना को चलाया जा रहा है।

एआईसीटीई फ्री लैपटॉप योजना के पोस्ट में क्या दावा किया गया है?

इस वायरल पोस्ट में यूजर ने यह दावा किया है कि सभी छात्र और छात्राओं को बिल्कुल फ्री में लैपटॉप मिलेगा।

विश्वास न्यूज़ ने फ्री लैपटॉप योजना का फैक्ट चेक करने पर क्या पाया?

विश्वास न्यूज़ ने पाया कि फ्री लैपटॉप योजना के वायरल होने वाले पोस्ट में जो लिंक दिया गया है वह फर्जी है और क्लिकबेट है।