Sarkari Bank Jobs: अगर आप बेरोजगार है तो आपके लिए शानदार मौका है दरअसल भारतीय सरकारी बैंकों में अब अग्नि वीर जैसी भर्तियाँ होने वाली है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश के सहकारी बैंकों में कर्मचारियों की कमी के चलते बैंकिंग सिस्टम पूरी तरह से प्रभावित है।
ऐसे में कई बैंकों ने यह निर्णय लिया है कि वह जिस प्रकार भारतीय सेना में अग्नि वीर वैकेंसी होती है उसी प्रकार बैंकों में भी एक साल के लिए अप्रेंटिसशिप के पदों को भरा जाएगा।
कर्मचारियों की संख्या लगातार घटने की समस्या से जूझ रहे सरकारी बैंकों में भी अस्थायी भर्ती का सिलसिला शुरू हो गया है। पहली बार सरकारी बैंक 21 से 25 साल आयु वाले युवाओं को प्रशिक्षु के रूप में रख रहे हैं।
‘अग्निवीर’ जैसी इन नियुक्तियों में 5,000 से 15,000 रुपए मासिक मानदेय पर कर्मचारी रखे जाएंगे। इस नई व्यवस्था के तहत सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआइ, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक आदि ने भर्ती शुरू कर दी है।
Government Bank Jobs:
दरअसल, कर्मचारियों की कमी से ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सेवा प्रभावित हो रही है। बैंकिंग सर्विस दुरुस्त करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने केंद्र सरकार के प्रशिक्षु कार्यक्रमों के तहत पहली बार भर्तियां शुरू कर दी हैं।
हाल ही में यूनियन बैंक, केनरा और इंडियन ओवरसीज बैंक ने घोषणा की है कि वे एक साल के अपरेंटिसशिप के लिए प्रशिक्षुओं को हायर करेंगे।
विशेषज्ञों के मुताबिक, बैंकों की कोई बाध्यता नहीं होगी कि प्रशिक्षण का काम पूरा होने के बाद प्रशिक्षुओं की स्थायी भर्ती करें। लेकिन उम्मीद है कि बैंक में काम करने के अनुभव से उन्हें वित्तीय क्षेत्र में नौकरी पाने में सहूलियत मिलेगी।
ऑल इंडिया बैंक ऑफीसर्स एसोसिएशन के पूर्व संयुक्त सचिव डीन त्रिवेदी ने कहा, अप्रेंटिसशिप का यह नया प्रयोग नियमित भर्ती का विकल्प नहीं हो सकता।
इतना मिलेगा मासिक वेतन:
सरकारी बैंकों में विभिन्न पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को वेतन प्रतिमाह 5000 से 15000 रुपए तक मिलेगा यह वेतन पद और योग्यता के हिसाब से तय होगा।
ये बैंक करेंगे इतने पदों पर भर्तियां:
- यूनियन बैंक 500 पदों पर
- इंडियन ओवरसीज 550 पदों पर
- बैंक ऑफ इंडिया 1300 पदों पर
- केनरा बैंक 3,000 पदों पर