सार्वजनिक अवकाश कैलेंडर जारी 55 दिनों की छुट्टियां घोषित, यहाँ से देखें कब-कब रहेगा अवकाश

Photo of author

Public Holiday Calendar: राजस्थान सरकार की ओर से सार्वजनिक अवकाश का कैलेंडर जारी कर दिया गया है राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार कुल 55 दिनों का अवकाश रहेगा सार्वजनिक अवकाश के तहत 33 अवकाश रखे गए हैं जबकि 20 ऐच्छिक अवकाश रहेंगे इसके अलावा 2 छुट्टियाँ जिला कलेक्टर भी दे सकेंगे।

Public Holiday Calendar
Public Holiday Calendar

Public Holiday Calendar:

राजस्थान सरकार ने अपने कर्मचारियों को अगले साल 2025 में छुट्टियां को लेकर विवरण दे दिया है, कर्मचारियों को 51 दिन छुट्टियां मिलेगी। इनमें 33 सार्वजनिक अवकाश 18 अन्य छुट्टियां शामिल है। इन अवकाशों के अलावा संबंधित जिला कलक्टर अपने-अपने जिलों में दो और दिल्ली स्थित राजकीय कार्यालयों में आवासीय आयुक्त भी दो अवकाश घोषित कर सकेंगे।

कोटा जिले में जन्माष्टमी के बाद आने वाला दिन स्वतः ही जन्माष्टमी के स्थान पर अवकाश के रूप में माना जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को वर्ष 2025 की छुट्टियों का कलैण्डर जारी कर दिया है। इसके अनुसार 33 सार्वजनिक अवकाश घोषित किए गए है।

इसके साथ ही 20 ऐच्छिक अवकाशों की तारीख भी घोषित की है। ऐच्छिक अवकाशों की सूची में से कोई भी दो अवकाश प्रत्येक कर्मचारी को चुनकर ले सकेगा। कार्यक्रम के अनुसार जनवरी, मार्च, अप्रैल, अगस्त, सितम्बर और अक्टूबर महीनों में कई मौके ऐसे भी आएंगे, जब लगातार तीन दिन का अवकाश रहेगा।

इसके साथ अप्रैल माह में एक मौका ऐसा भी आएगा, जब लगातार पांच दिन की छुट्टियां रहेगी।

वर्ष 2025 में सार्वजनिक अवकाश की सूची:

  • 06 जनवरी को गुरु गोविन्द सिंह जयंती
  • 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस
  • 04 फरवरी को देवनारायण जयंती
  • 26 फरवरी को महाशिवरात्रि
  • 13 मार्च को होलिका दहन
  • 14 मार्च को धूलण्डी
  • 30 मार्च को चेटीचण्ड
  • 31 मार्च को ईदुलफितर (चांद से)
  • 06 अप्रैल को रामनवमी
  • 10 अप्रैल को श्री महावीर जयंती
  • 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती
  • 14 अप्रैल को डॉ. अम्बेडकर जयंती
  • 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे
  • 29 अप्रैल को परशुराम जयंती
  • 29 मई को महाराणा प्रताप जयंती
  • 07 जून को ईदुलजुहा
  • 06 जुलाई को मोहर्रम (ताजिया) चांद से
  • 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस
  • 09 अगस्त को रक्षाबंधन
  • 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस
  • 16 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी
  • 02 सितम्बर को रामदेव जयंती, तेजादशमी एवं खेजड़ली शहीद दिवस
  • 05 सितम्बर को बारावफात (चांद से)
  • 22 सितम्बर को नवरात्रा स्थापना एवं महाराजा अग्रसेन जयंती
  • 30 सितम्बर को दुर्गाष्टमी
  • 02 अक्टूबर को विजय दशमी और महात्मा गांधी जयंती
  • 20 अक्टूबर को दीपावली
  • 22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा
  • 23 अक्टूबर को भाई दूज
  • 05 नवम्बर को गुरुनानक जयंती
  • 25 दिसम्बर को क्रिसमस डे
  • 27 दिसम्बर को गुरु गोविन्दसिंह जयंती

ये घोषित किए ऐच्छिक अवकाश:

  • 01 जनवरी को क्रिश्चियन नव वर्ष दिवस
  • 13 जनवरी को लोहड़ी
  • 10 फरवरी को विश्वकर्मा जयंती
  • 11 फरवरी को स्वामी रामचरण जयंती
  • 12 फरवरी को गुरु रविदास जयंती
  • 13 फरवरी को शब-ए-बारात
  • 23 फरवरी को गाडगे महाराज जयंती और नहर्षि दयानंद सरस्वती जयंती
  • 28 मार्च को जुमातुलविदा
  • 13 अप्रैल को वैशाखी
  • 25 अप्रैल को सैव जयती
  • 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा
  • 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा
  • 15 अगस्त को थदड़ी
  • 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी
  • 28 अगस्त को सम्वत्सरी
  • 06 सितम्बर को अनंत चतुर्दशी
  • 01 अक्टूबर को महानवमी
  • 10 अक्टूबर को करवा चौथ
  • 12 दिसम्बर को श्री पार्श्वनाथ जयंती

इस दिन भी रहेगी छुट्टी:

  • 05 जनवरी को रविवार
  • 25 जनवरी को शनिवार
  • 15 मार्च को शनिवार
  • 16 मार्च को रविवार
  • 29 मार्च को शनिवार
  • 05 अप्रैल को शनिवार
  • 12 अप्रैल को शनिवार
  • 13 अप्रैल को रविवार
  • 19 अप्रैल को शनिवार
  • 20 अप्रैल को रविवार
  • 10 अगस्त को रविवार
  • 17 अगस्त को रविवार
  • 6 सितम्बर को शनिवार
  • 7 सितम्बर को रविवार
  • 18 अक्टूबर को शनिवार
  • 19 अक्टूबर को रविवार
  • 28 दिसम्बर को रविवार

सार्वजनिक अवकाश का कैलेंडर – डाउनलोड