जो भी उम्मीदवार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के अंतर्गत शामिल होने जा रहे हैं उन सभी अभ्यर्थियों के लिए सीटीईटी एडमिट कार्ड की भी जानकारी होना चाहिए। इस लेख में हम आपके समक्ष सीटीईटी एडमिट कार्ड से जुड़ी हुई जानकारी लेकर हुए हैं।
जैसा कि आपको पता होगा कि सीटीईटी परीक्षा को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित करवाया जाता है और यह एक ऐसी परीक्षा है जो राष्ट्रीय स्तर की होती है और यह परीक्षा एक वर्ष में दो बार आयोजित करवाई जाती है और आने वाले समय में इस परीक्षा को आयोजित किया जाने वाला है।
चूंकि कुछ समय पहले ही इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थियों के द्वारा सीटीईटी परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन की प्रक्रिया को पूरा किया जा चुका है और आवेदन की प्रक्रिया 17 सितंबर से लेकर 18 अक्टूबर के मध्य में समाप्त हो चुकी है और आवेदन प्रक्रिया संपन्न हो जाने के बाद में सभी उम्मीदवारों के इसके एडमिट कार्ड का इंतजार है।
CTET Admit Card 2024
सीटीईटी एडमिट कार्ड को अभी जारी नहीं किया गया है हालांकि परीक्षा के आयोजन की तिथि नजदीक आने के कारण जल्द ही सीटीईटी एडमिट कार्ड को जारी किया जा सकता है हालांकि सीटीईटी एडमिट कार्ड जारी होने की कोई निर्धारित तिथि निकाल कर नहीं आई है।
सीटीईटी एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि न निकलने के कारण आपको जब तक कोई ऑफिसियल तिथि जारी नहीं हो जाती है तब तक इसका इंतजार करना होगा। इसके अलावा इस आर्टिकल में आगे आपको बताया गया है कि आपको सीटीईटी एडमिट कार्ड कैसे एवं कब तक प्राप्त हो सकता है।
सीटीईटी एडमिट कार्ड कहा देखें
जिन उम्मीदवारों को सीटीईटी एडमिट कार्ड जारी होने का बेसब्री से इंतजार है उन सभी के लिए बता दे की सीटीईटी एडमिट कार्ड को आप केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन डिवाइस में चेक कर सकते हैं हालांकि अभी यह जारी नहीं हुआ है इसलिए आप इस वेबसाइट को चेक करते रहे।
सीटीईटी परीक्षा आयोजन
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन बहुत जल्द किया जाने वाला है जिसका समय नजदीक आ चुका है और आपको बता दें कि सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 14 दिसंबर 2024 को किया जाएगा इसके लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाए जा चुके है जिन पर सफलतापूर्वक परीक्षा का आयोजन होगा ।
सीटीईटी एडमिट कार्ड में दी गई जानकारी
- उम्मीदवार का नाम
- पिता का नाम
- एप्लीकेशन नंबर
- डेट ऑफ बर्थ
- परीक्षा की तारीख, समय
- रोल नंबर
- सीटीईटी परीक्षा केंद्र
- सीटीईटी परीक्षा संबंधित दिशा निर्देश।
सीटीईटी एडमिट कार्ड की जानकारी
सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 14 दिसंबर को किया जाने वाला है तो सीटीईटी एडमिट कार्ड को परीक्षा आयोजन के लगभग चार दिन पहले जारी किया जा सकता है तो हमें ऐसा कह सकते हैं कि 8 दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर के मध्य में सीटीईटी एडमिट कार्ड को जारी किया जाएगा और फिर आप आसानी से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे।
सीटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
- सीटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ctet.nic.in पर जाएं।
- वेबसाइट पर पहुंचने के बाद में आपको इसके होम पेज में जाना होगा।
- होम पेज में जाने के बाद सीटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड की लिंक पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद नया पेज खुल जाएगा जिसमें लॉगिन क्रेडेंशियल को दर्ज करें।
- अब आपको कैंडिडेट एक्टिविटी में दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा।
- ऐसा करने पर आपकी सामने सबमिट का ऑप्शन आएगा जिस पर आप क्लिककरें।
- अब आपके सामने सीटीईटी एडमिट कार्ड प्रस्तुत हो जाएगा जिसे आप चेक करें।
- सीटीईटी एडमिट कार्ड चेक करने के बाद इसका प्रिंटआउट निकाल कर रख ले।
- इस प्रकार आप आसानी से सीटीईटी एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके प्राप्त कर सकते हैं।