सीटेट एग्जाम डेट को लेकर सीबीएसई की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जानकारी के लिए बताते चलें कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा को अब बदली हुई डेट के अनुसार करवाया जाने वाला है। ऐसे में अगर सीटेट एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपको नई एग्जाम डेट से जुड़ी हुई जानकारी पता होनी चाहिए।
इसके लिए आप सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जाकर भी सीटेट एग्जाम डेट के बारे में पता कर सकते हैं। इसके बाद फिर आप नई डेट के अनुसार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी सीटेट की तैयारी कर सकेंगें। इसलिए आपके लिए बेहद जरूरी है कि आपको सीटीईटी एग्जाम डेट के बारे में पूरा विवरण पता होना चाहिए।
परंतु अगर आपको समझ नहीं आ रहा कि आप कैसे परीक्षा की नई डेट को जान सकते हैं, तो ऐसे में आप हमारा आज का यह पोस्ट पूरा पढ़िए। हम अपने इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि सीबीएसई ने सीटेट परीक्षा की नई डेट क्या रखी है और इससे संबंधित अन्य जानकारी भी आपको देने वाले हैं।
CTET New Exam Date 2024
सीटेट एक ऐसी परीक्षा है जिसमें ऐसे अभ्यर्थी शामिल होते हैं जो टीचर बनना चाहते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि सीटेट का फुल फॉर्म सेंटर टीचर एलिमेंट्री टेस्ट होता है। हिंदी में इसे केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के नाम से जाना जाता है। तो जो व्यक्ति शिक्षक बनना चाहते हैं तो इनके लिए जरूरी है कि इस एग्जाम को क्रैक करें।
जानकारी के लिए बताते चलें कि यह परीक्षा दो शिफ्ट में ली जाने वाली है। इसके अंतर्गत प्रथम शिफ्ट के तहत सुबह के 9:30 से परीक्षा आरंभ की जाएगी और 12 बजे तक परीक्षा पूरी होगी। जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर के 2:30 बजे से शुरू की जाएगी और वह शाम के 5 बजे तक चलेगी।
सीटेट परीक्षा हेतु आवेदन की तिथि
अगर आपने अभी तक सीटेट एग्जाम के लिए अपना आवेदन जमा नहीं किया है तो आप समय को व्यर्थ ना करें। आपको तुरंत अप्लाई कर देना चाहिए क्योंकि इसके लिए आखिरी डेट सीबीएसई बोर्ड ने 16 अक्टूबर रखी है। इसलिए आपको इसके अनुसार ही अपना पंजीकरण संपन्न करना जरूरी है।
इसके अलावा आपको यह महत्वपूर्ण जानकारी दे दें कि इच्छुक परीक्षार्थी अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म 16 अक्टूबर को रात्रि 11:59 से पूर्व जमा कर सकते हैं। बताते चलें कि इस डेट के बाद कोई भी अभ्यर्थी पंजीकरण प्रक्रिया को संपन्न नहीं कर पाएगा।
सीटेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आपको सीबीएसई की वेबसाइट पर जाना है और होम पेज को खोलना है।
- इसके बाद आपको सीटेट दिसंबर वाला लिंक ढूंढ कर इसके ऊपर क्लिक करना है।
- फिर आपके सामने रजिस्ट्रेशन की विंडो आ जाएगी आपको पंजीकरण करने हेतु लॉगिन करना है।
- इसके बाद जो आवेदन फार्म आपके सामने आएगा आपको इसे सही से भरकर फिर एग्जाम की फीस भी भरनी है।
- सबसे अंत में आपको सभी विवरण को अच्छे से एक बार जांचना है और फिर इसके बाद अपना सीटेट एग्जाम फॉर्म सबमिट कर देना है।
- बस इस प्रकार से आपका सीटीईटी एग्जाम रजिस्ट्रेशन फार्म जमा हो जाएगा।
FAQs
सीटेट एग्जाम कौन सी डेट को है?
सीटेट परीक्षा को दिसंबर की 15 तारीख को लिया जाएगा।
सीटेट परीक्षा के लिए कब तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं?
इसके लिए सभी अभ्यर्थी 16 अक्टूबर तक पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा करके सीटेट परीक्षा में भाग ले सकते हैं।
केंद्रीय पात्रता परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड कब जारी किया जाएगा?
इसके लिए सीबीएसई की तरफ से सीटेट परीक्षा के शुरू होने से तकरीबन दो-तीन दिन पहले एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने हेतु एक्टिव किया जाएगा।