स्कूल के मद से प्रयोगशाला को दुरुस्त करने का निर्देश

Photo of author

लखनऊ, ग्रामीण क्षेत्र में संचालित राजकीय और एडेड स्कूलों के प्रधानाचार्य प्रयोगशालाओं की मरम्मत कराएं। विषय वार प्रैक्टिकल से जुड़े उपकरण, कमेकिल सुनिश्चित कराएं। बच्चों के समय पर प्रैक्टिकल हों। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में प्रकाशित प्रयोगशालाओं की बदहाली खबर का संज्ञान लेने के बाद निर्देश जारी किये गए हैं।

डीआईओएस राकेश कुमार ने स्कूलों को भेजी नोटिस में कहा कि प्रधानाचार्य स्कूल के मद से प्रयोगशालाओं के जर्जर भवनों को दुरुस्त कराएं। लैब में पाठ्यक्रम के अनुरूप उपकरण और संसाधन खरीदें। ताकि बच्चों को प्रैक्टिकल में भी अच्छे अंक मिल सकें। लैब बंद होने और उपकरण न होने की शिकायत मिलने पर प्रधानाचार्य जिम्मेदार होंगे। विभाग उनपर कार्रवाई करेगा। हिन्दुस्तान की पड़ताल में कई स्कूलों की लैब में खामियां मिलीं। कई में ताला तक पड़ा मिला था।