स्कूल पहुंची तीन सदस्यीय टीम ने पांच घंटे किया निरीक्षण

Photo of author
 संभला हातनगर स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में अव्यवस्थाओं की जांच के लिए डीआईओएस द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम पहुंची। जहां उन्होंने छात्राओं से जानकारी कर उनकी समस्याओं को सुना साथ ही एनजीओ द्वारा कक्षा छह से कक्षा आठ तक की छात्राओं को दिया जाने वाले मिड-डे मिल की गुणवत्ता भी चेक की करीब पांच घंटों तक टीम ने स्कूल की हर कक्षा मैं बारीकि से जांच पड़ताल की।
राष्ट्रीय कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं के प्रवेश ज्यादा लिए गए हैं जिसके चलते अव्यवस्था हावी हो गगई हैं। छात्राओं के बैठने के लिए फर्नीचर नहीं है। छात्राएं भूमि पर बैठकर पढ़ाई करती हैं। मंगलवार को इसी अव्यवस्था के चलते छात्राओं ने प्रदर्शन किया था जिसके बाद डीआईओएस द्वारा जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई थी।  शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे तीन सदस्यीय टीम स्कूल
में जांच के लिए पहुंची। जांच टीम में गांव लहरावन स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सीपी सिंह, सिरसी के राजकीय कन्या इंटर
कॉलेज की प्रधानाचार्या प्राची चंद्रा और सारंगपुर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अब्दुल सईद खां शामिल रहे जांच के 
दौरान उन्होंने हर कक्षा में पहुंचकर छात्राओं से उनकी समस्याओं के आरे में पूछताछ की। फर्नीचर को देखा और एनजीओ द्वारा मिलने वाले मिड-डे मिल की गुणवत्ता की जांच की तहरी में मटर कच्या पाया गया।

छात्राओं ने जांच टीम को बताया कि सब्जी में आलू कच्चे व दूध के नाम पर पानी दिया जाता है। इस संबंध में छात्राओं ने फर्नीचर व अन्य समस्याओं को लेकर टीम को शिकायतीपत्र दिए। करीब पांच घंटों एक टीम ने स्कूल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। टीम ने बताया कि यह रिपार्ट डीएम के समक्ष पहुंचेगी जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।