स्कूल से गायब मिले गुरुजी, होंगे सस्पेंड

Photo of author

बहराइच,  जिले में जल्द ही बेसिक स्कूलों की कमान संभालने वाले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एआर तिवारी ने गुरुवार को मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के 55 स्कूलों का औचक निरीक्षण कर शिक्षण व्यवस्था को परखा। परिसर में बदहाल सफाई, अभिलेखों में दर्ज बच्चों के कक्षाओं से गायब मिलने व चौपट पढ़ाई से बीएसए तल्ख हुए। बिना सूचना गायब मिले पांच शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। तीन शिक्षकों का निलंबन तय बताया जा रहा है।

भारत-नेपाल सीमा से लगा मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र में संचालित बेसिक स्कूलों के पठन-पाठन, शिक्षकों की उपस्थिति, स्कूलों की साफ-सफाई समेत 11 बिंदुओं की जांच के लिए अपनी टीम के साथ बीएसए स्कूलों में पहुंचे। कई स्कूलों में शिक्षक कक्षाओं में अपने विषयों का ज्ञान बांटते दिखे। प्रधान शिक्षक भी अपने दायित्वों का निर्वहन करते पाए गए। रसोइयां मध्यान्ह भोजन बनाने में लगी मिली, लेकिन कई स्कूल ऐसे पाए गए जहां मुख्य द्वार ही गंदगी फैली मिली। कई स्कूलों में शिक्षक देर से पहुंचे। इनको सुधार लाने के लिए चेतावनी दी गई। पांच ऐसे स्कूल पाए गए हैं, जहां शिक्षक ड्यूटी से गायब रहे। गंदगी का अंबार लगा रहा.