हजारों पदों पर निकली बिना परीक्षा की भर्ती, यहाँ से फॉर्म भरें

Photo of author

आंगनवाड़ी भर्ती के अंतर्गत बंपर पदों पर उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती की प्रक्रिया में सम्मिलित होना चाहते हैं तो इन्हें अंतिम डेट तक अपना आवेदन पत्र जमा करना जरूरी है। ‌

बताते चलें कि इस भर्ती के अंतर्गत ऐसी महिलाओं को अवसर दिया गया है जिन्होंने 12वीं कक्षा पास कर ली है। इसलिए जिन महिलाओं को सरकारी नौकरी करने में रुचि है तो इनके पास अच्छा अवसर है अपना आवेदन जमा करने का।

अगर आपको आंगनवाड़ी भर्ती हेतु आवेदन पत्र देना है तो ऐसे में आपको इस भर्ती की हर जानकारी होनी चाहिए। तो यदि आपको जानना है कि इस भर्ती के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं और आवेदन जमा करने के लिए शिक्षा योग्यता, जरूरी दस्तावेज इत्यादि क्या है तो आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना चाहिए।

Anganwadi Vacancy 2024

उत्तर प्रदेश में आंगनवाड़ी विभाग की तरफ से बंपर पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को शुरू किया गया है। ऐसे में आपको बताते चलें कि पूरे उत्तर प्रदेश में इस भर्ती का आयोजन करवाया जाने वाला है। इस प्रकार से तकरीबन 44 जिलों में योग्य महिलाओं को आंगनवाड़ी में काम करने का मौका मिलेगा।

हर जिले के अनुसार विभाग ने नोटिफिकेशन जारी किया है और आवेदन जमा करने की प्रक्रिया भी 22 सितंबर 2024 से शुरू हो चुकी है। इस प्रकार से इस भर्ती के लिए अंतिम डेट उत्तर प्रदेश के जिलों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है।

आंगनवाड़ी भर्ती के लिए आवेदन शुल्क

अगर आप उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती के अंतर्गत अपना आवेदन देना चाहती हैं तो इसके लिए आपको आवेदन फीस के बारे में भी अवश्य पता होना चाहिए।

जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी महिला को अपना आवेदन पत्र जमा करने हेतु कोई भी फीस नहीं चुकानी होगी। इसलिए सभी महिलाएं बिना आवेदन शुल्क का भुगतान किए अपने एप्लीकेशन फॉर्म को सफलतापूर्वक जमा कर सकती हैं।

आंगनवाड़ी भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

आंगनवाड़ी भर्ती के अंतर्गत यदि आपको अपना आवेदन जमा करना है तो इसके लिए शिक्षा की जानकारी कुछ इस तरह से है :-

  • महिला उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अथवा विद्यालय से न्यूनतम 12वीं कक्षा पास की होनी चाहिए।
  • ऐसी महिला जो ग्रेजुएशन पास कर चुकी हैं और आयु सीमा के अंतर्गत आती हैं वे भी आवेदन दे सकती हैं।
  • आवेदन देने वाली महिला अपने क्षेत्र के वार्ड अथवा ग्राम सभा की मूल निवासी अनिवार्य तौर पर होनी चाहिए।

आंगनवाड़ी भर्ती के लिए आयु सीमा

अगर आपको उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती के लिए आवेदन देना है तो ऐसे में आप तभी आवेदन जमा करें जब आप आयु सीमा के अंतर्गत आते हो। तो इस भर्ती के अंतर्गत विभाग ने आयु सीमा कुछ इस प्रकार से रखी है :-

  • महिला की उम्र कम से कम 18 साल तक जरूर होनी चाहिए
  • आवेदन देने के लिए महिला की ज्यादा से ज्यादा उम्र 35 साल तक रखी गई है
  • आरक्षित वर्गों की महिलाओं को आयु सीमा में कुछ सालों की छूट भी मिलेगी
  • अगर आपको यूपी आंगनवाड़ी भर्ती की आयु सीमा की व्यापक जानकारी चाहिए तो आप नोटिफिकेशन को पढ़ लीजिए।

आंगनवाड़ी भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया

जितनी भी महिलाएं यूपी आंगनवाड़ी भर्ती के लिए अपना आवेदन देना चाहती हैं तो इन्हें हम बता दें कि इस भर्ती का आयोजन बिना चयन प्रक्रिया के होगा। दरअसल विभाग द्वारा योग्य महिलाओं को मेरिट के आधार पर चुना जाएगा। लेकिन इस भर्ती के अंतर्गत सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप अपनी ग्राम पंचायत अथवा वार्ड की निवासी होनी चाहिएं।

इसके साथ में आपको बता दें कि जिन महिलाओं की तलाक हो चुकी है या जो महिलाएं विधवा हैं तो इन्हें इस भर्ती के अंतर्गत प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। इस प्रकार से एक सरकारी नौकरी आपको बिना किसी लिखित परीक्षा के मिल सकती है।

आंगनवाड़ी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • आंगनवाड़ी भर्ती के आवेदन फार्म को भरने के लिए सबसे पहले आपको संबंधित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
  • इसके बाद फिर आपको होम पेज पर जाकर आंगनवाड़ी भर्ती 2024 वाला विकल्प ढूंढ कर इसके ऊपर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक आवेदन फार्म आएगा जिसमें आपको स्वयं से संबंधित हर विवरण ठीक तरह से दर्ज करना है।
  • अपनी शिक्षा और व्यक्तिगत विवरण दर्ज करने के पश्चात फिर आपको सभी जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करने हैं।
  • अब यहां पर आपको अपना आंगनवाड़ी भर्ती का आवेदन फार्म जमा करना है।
  • आपको अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।

FAQs

आंगनवाड़ी भर्ती के कितने पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू है?

इसके लिए 23753 रिक्त पदों को भरा जाएगा और इसके लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया चालू है।

क्या आंगनवाड़ी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन होगा?

नहीं, इस भर्ती की प्रक्रिया को मेरिट आधार पर संपन्न किया जाएगा इसलिए किसी भी महिला को लिखित परीक्षा में उपस्थित नहीं होना है।

आंगनवाड़ी भर्ती संपन्न होने के बाद कितना वेतन मिलेगा?

इसके अंतर्गत 9900 रुपए से लेकर 20200 रुपए तक का वेतन महिलाओं को हर महीने प्रदान किया जाएगा।