ऐसी महिलाएं जो बेहद गरीब हैं और आर्थिक रूप से कमजोर हैं तो इनके लिए सरकार ने आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना को शुरू किया है। योजना के माध्यम से गरीब महिलाओं को आर्थिक मदद के तौर पर सरकार 2500 रूपए प्रदान करेगी।
इतना ही नहीं 0 से लेकर 6 साल तक वाली आयु के बच्चों को भी योजना के तहत लाभ दिया जाएगा। इसके लिए बच्चों को ना केवल भोजन जैसी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी बल्कि अन्य आवश्यक योजनाओं का फायदा भी प्रदान किया जाएगा।
यदि आपको भी आंगनवाड़ी लाभार्थी योजना का फायदा लेना है तो हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़िए। आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अप्लाई कर सकती हैं। साथ में आवेदन से संबंधित अन्य जरूरी जानकारी जैसे पात्रता, जरूरी दस्तावेज इत्यादि के बारे में भी बताएंगे।
Anganwadi Labharthi Yojana 2024
आंगनवाड़ी लाभार्थी योजना को हमारी सरकार ने ऐसी महिलाओं के लिए आरंभ किया है जो अत्यंत गरीब हैं। इस प्रकार से सरकार का यही प्रयास है कि जरूरतमंद और कमजोर वर्ग की महिलाओं को वित्तीय मदद दी जाए।
जो महिलाएं गर्भवती हैं इन्हें भी योजना के तहत लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा महिला के बच्चे के लिए भोजन जैसी जरूरी सुविधाओं को भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस प्रकार से जो आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों की महिलाएं हैं इनके लिए आंगनवाड़ी लाभार्थी योजना किसी वरदान की तरह है।
आंगनवाड़ी लाभार्थी योजना का उद्देश्य
हमारी सरकार ने आंगनवाड़ी लाभार्थी योजना को इसलिए शुरू किया है ताकि गरीब महिलाओं की पोषण से संबंधित ज़रूरतें पूरी की जा सकें। दरअसल जो महिलाएं आर्थिक तौर पर निर्बल हैं इन्हें गर्भावस्था में उचित पोषण और सुविधा नहीं मिलती हैं। इसका असर होने वाले बच्चे पर भी पड़ता है।
तो ऐसे में सरकार चाहती है कि महिलाओं का स्वास्थ्य और पोषण पूरी तरह से ठीक रहना चाहिए। इसलिए पैसे ना होने की वजह से महिलाओं को बीमारी का इलाज करवाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। इस वजह से सरकार महिला को और बच्चे को हर महीने 2500 रूपए की सहायता देगी।
आंगनवाड़ी लाभार्थी योजना के कुछ फायदे
आंगनवाड़ी लाभार्थी योजना के बहुत सारे फायदे हैं जो महिलाओं को मिलते हैं जैसे कि :-
- प्रत्येक गर्भवती महिला और इसके बच्चे को उचित पोषण प्रदान किया जाएगा।
- गर्भावस्था में महिलाओं को इलाज करवाने में पैसों की तंगी नहीं हो पाएगी।
- महिला अपनी और अपने 6 साल तक के बच्चे की उचित प्रकार से देख-रेख कर पाएगी।
- लाभार्थी महिला को हर महीने सरकार 2500 रूपए की मदद करेगी।
- योजना के अंतर्गत मिलने वाला पैसा महिला के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर किया जाएगा।
आंगनवाड़ी लाभार्थी योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
यदि आपको इस योजना का फायदा उठाना है तो ऐसे में आपके पास नीचे बताए गए कुछ जरूरी दस्तावेज होने आवश्यक हैं :-
- आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक खाते की पासबुक।
आंगनवाड़ी लाभार्थी योजना के लिए पात्रता
जो महिलाएं आंगनवाड़ी लाभार्थी योजना से फायदा लेना चाहते हैं तो इसके लिए इन्हें समस्त पात्रता शर्तों को पूरा करना होता है। तो इसके बारे में पूरी जानकारी निम्नलिखित दी गई है :-
- आवेदन देने वाली महिला बिहार की स्थानीय निवासी होनी जरूरी है।
- केवल गर्भवती महिलाएं और इनके बच्चे ही योजना के तहत पात्र माने गए हैं।
- महिला आंगनवाड़ी में कार्यकर्ता के तौर पर काम ना करती हो।
- महिला का आवेदन अनिवार्य तौर पर आंगनवाड़ी केंद्र से पंजीकृत होना जरूरी है।
- इस योजना के तहत 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों को ही लाभ दिया जाएगा।
आंगनवाड़ी लाभार्थी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- सर्वप्रथम आपको इस योजना से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
- इसके बाद आपको मुख्य पृष्ठ पर पहुंचकर ऑनलाइन आवेदन वाले लिंक के ऊपर क्लिक करना है।
- यहां पर अब ही आंगनवाड़ी लाभार्थी योजना का फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- अब आपको अपने इस फार्म के भीतर सभी पूछा गया जरूरी विवरण लिख देना है।
- जब आपका आवेदन फार्म पूरा भर जाए तो फिर इसे आपको सबमिट करना है।
- फिर पंजीकरण के बाद आपको लॉगिन पेज पर जाना है और अपना पासवर्ड, यूजर आईडी और कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगिन हो जाना है।
- यहां पर अब आपके सामने जो आवेदन फार्म आएगा इसमें आपको सारा विवरण भरकर फिर इसे फाइनल सबमिट कर देना है।