हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में डिप्लोमा तकनीशियन और ऑपरेटर पदों पर भर्ती

Photo of author

HAL Non Executive Vacancy 2024: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में डिप्लोमा तकनीशियन और ऑपरेटर पदों पर भर्ती

HAL Non Executive Vacancy 2024: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में डिप्लोमा तकनीशियन और ऑपरेटर पदों पर भर्ती
HAL Non Executive Vacancy 2024

अगर आप Hindustan Aeronautics Limited (HAL) की तरफ से Non Executive Cadre (Diploma Technician & Technician) के पदों पर भर्ती होने के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार कर रहे है। तो आप सभी इच्छुक अभ्यर्थीयों के लिए  Aeronautics Limited (HAL) की तरफ से Non Executive Cadre (Diploma Technician & Technician) के खाली पड़े पदों पर भर्ती होने के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। 

HAL Non Executive Cadre Vacancy 2024 Last Date

HAL Non Executive Cadre Vacancy 2024 – Apply Online for Vacant Posts  इन सभी पदों पर भर्ती होने के लिए आवेदन प्रकिया 07 नवंबर, 2024 से शुरू हो चुके है, जबकि आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 नवंबर 2024, शाम 11:59 बजे तक ही है।

सभी इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन मोड़ पर 24 नवंबर, 2024 शाम 11:59 बजे तक अपना आवेदन कर सकते है। इसके अलावा इन सभी पदों पर भर्ती होने के लिए आयु सीमा, सैलेरी, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क और ऑनलाइन मोड़ पर आवेदन कैसे करना है? इन सब की जानकारी हम अपने इस आर्टिकल में नीचे विस्तार से देने वाले है।

HAL Diploma Technician Vacancy 2024 आयु सीमा 

Hindustan Aeronautics Limited (HAL) की तरफ से निकले गए Non Executive Cadre (Diploma Technician & Technician) के पदों पर आवेदन करने वाले सभी इच्छुक अभ्यर्थीयों की अधिकतम उम्र 28 वर्ष निर्धारित की गयी है।

इसके अलावा आरक्षित वर्ग की श्रेणी में आने वाले सभी अभ्यर्थीयों को आवेदन करने के लिए प्रदेश सरकार के नियमों के आधार पर आयु सीमा में ऊपरी छूट दी जाएगी। हालंकी आयु सीमा की गणना 24 नवंबर, 2024 के आधार पर की जायेगी।

HAL Non Executive Vacancy 2024 Posts Detail

Hindustan Aeronautics Limited (HAL) की तरफ से निकले गए Non Executive Cadre (Diploma Technician & Technician) के कुल पदों की संख्या हमने नीचे बताई है।

व्यापरिक नाम कुल 
डिप्लोमा तकनीशियन (मैकेनिकल) 08
डिप्लोमा तकनीशियन
(मैकेनिकल)-एफएसआर
02
डिप्लोमा तकनीशियन
(इलेक्ट्रिकल)
02
डिप्लोमा तकनीशियन
(इलेक्ट्रिकल)-एफएसआर
03
डिप्लोमा तकनीशियन
(इलेक्ट्रॉनिक्स)
21
डिप्लोमा तकनीशियन
(इलेक्ट्रॉनिक्स)-एफएसआर
14
डिप्लोमा तकनीशियन
(रासायनिक)
01
ऑपरेटर (इलेक्ट्रॉनिक
मैकेनिक)
02
ऑपरेटर (फिटर) 01
ऑपरेटर (पेंटर) 02
ऑपरेटर (टर्नर) 01

HAL Diploma Technician Vacancy 2024 शैक्षणिक योग्यता

Hindustan Aeronautics Limited (HAL) की तरफ से निकले गए Non Executive Cadre (Diploma Technician & Technician) के पदों पर शैक्षणिक योग्यता भी अलग-अलग रखी गयी है, जिसकी डिटेल्स हमने नीचे दी है।

व्यापरिक नाम योग्यता
डिप्लोमा तकनीशियन (मैकेनिकल) डिप्लोमा (मैकेनिकल इंजीनियरिंग)
डिप्लोमा तकनीशियन
(मैकेनिकल)-एफएसआर
डिप्लोमा तकनीशियन
(इलेक्ट्रिकल)
डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग)
डिप्लोमा तकनीशियन
(इलेक्ट्रिकल)-एफएसआर
डिप्लोमा तकनीशियन
(इलेक्ट्रॉनिक्स)
डिप्लोमा (इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग)
डिप्लोमा तकनीशियन
(इलेक्ट्रॉनिक्स)-एफएसआर
डिप्लोमा तकनीशियन
(रासायनिक)
डिप्लोमा (केमिकल इंजीनियरिंग)/एमएससी (रसायन विज्ञान)
ऑपरेटर (इलेक्ट्रॉनिक
मैकेनिक)
आईटीआई+एनएसी/एनसीटीवीटी (इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक ट्रेड)
ऑपरेटर (फिटर) आईटीआई+एनएसी/एनसीटीवीटी (फिटर ट्रेड)
ऑपरेटर (पेंटर) आईटीआई+एनएसी/एनसीटीवीटी (पेंटर ट्रेड)
ऑपरेटर (टर्नर) आईटीआई+एनएसी/एनसीटीवीटी (टर्नर ट्रेड)

HAL Non Executive Vacancy 2024 आवेदन शुल्क 

Hindustan Aeronautics Limited (HAL) की तरफ से निकले गए Non Executive Cadre (Diploma Technician & Technician) के पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थीयों को आवेदन करने के लिए 200 रुपये + 18% GST का भुगतान ऑनलाइन मोड़ पर करना होगा।

जबकि SC/ST/PwBD/Ex-ServiceMan वर्ग की श्रणी में आने वाले सभी अभ्यर्थीयों को आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

अभ्यर्थियों को अपनी Category के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड पर करना होगा जिसके लिए वह ऑनलाइन एसबीआई कलेक्ट मोड (नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई और मास्टरकार्ड इत्यादि) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

HAL Diploma Technician Vacancy 2024 जरूरी दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र 
  • सिग्नेचर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • शिक्षा संबधित प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  •  ईमेल आईडी इत्यादि

HAL Non Executive Vacancy 2024 Salary 

Hindustan Aeronautics Limited (HAL) की तरफ से निकले गए Non Executive Cadre (Diploma Technician & Technician) के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को हर महीने स्केल- 6 के अनुसार न्यूनतम 46,764/ रुपये तक की सैलेरी दी जाएगी।

HAL Diploma Technician Vacancy 2024 Apply Online

आवेदन प्रकिया ऑनलाइन मोड़ पर रहेगी। जिसके लिए आप सभी उम्मीदवारों को सबसे पहले Hindustan Aeronautics Limited (HAL) की आधिकारिक वेबसाइट www.hal-india.co.in पर जा ना होगा।

अब आप वेबसाइट के होमपेज पर आ जाओगे, जहाँ आपको HAL Non Executive Cadre Recruitment 2024 से संबधित लिंक पर क्लिक कर देना है।

क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन करने के लिए एक आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।

अब आपको इस आवेदन फॉर्म को अच्छे से पढ़कर भर देना है और पद से संबधित अपने सभी डाक्यूमेंट्स की कॉपी को स्कैन करके अपलोड करके अंत में अपने आवेदन पत्र को सबमिट कर देना है।

अंत में आपको एक स्लिप प्राप्त होगी, जिसे डाउनलोड करके आपको उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेना है।

इस तरह से आपका HAL Non Executive Cadre Recruitment 2024 के लिए आवेदन प्रकिया पूरा हो जाएगा।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन और वेबसाइट का लिंक हमने नीचे दिया हुआ है, जिस पर आप क्लिक करके सबसे पहले नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक तरिके से पढ़ सकते है और उसके बाद वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करके अपने आवेदन की प्रकिया को पूरा कर सकते है।

HAL Non Executive Vacancy 2024 महत्त्वपूर्ण लिंक

ध्यान देने वाली बात– अगर आपको किसी भी प्रकार की Govt Job   Sarkari Yojna   Sarkari Job 2024   Govt Job Alert 2024   Govt Yojna   Sarkari Bharti   Result   All India Job  Sahkari Bank Clerk Vacancy 2024  Co-Operative Bank clerk vacancy 2024  Bank Jobs 2024  Garmin Bank Jobs 2024  IBPS 2024  ग्रामीण बैंक भर्ती 2024  बैंक भर्ती 2024  सहकारी बैंक भर्ती 2024  इत्यादि की अपडेट चाहिए तो आप हमारा  Telegram Group  और  Whattsap Group  को ज्वाइन कर सकते है और तमाम सरकारी अपडेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।