12वी पास के लिए मिलेंगे 8000 रुपए, जाने आवेदन प्रक्रिया

Photo of author

पीएमकेवीवाई 4.0 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024 क्रिया शुरू हो गई है। इसलिए अगर आपको इस योजना के अंतर्गत आवेदन जमा करके ट्रेनिंग प्राप्त करनी है तो आप अपना आवेदन दे सकते हैं। देश के समस्त युवाओं के लिए यह योजना बेहद कारगर है क्योंकि इसके माध्यम से कौशल ट्रेनिंग मुफ्त में मिलती है बल्कि सर्टिफिकेट भी दिया जाता है।

इस तरह से पीएमकेवीवाई 4.0 योजना ऐसे युवाओं के लिए बेहद कारगर है जो गरीबी की वजह से कोई स्किल ट्रेनिंग प्राप्त नहीं कर पाते। बताते चलें कि बिल्कुल मुफ्त में बेरोजगारों को यह ट्रेनिंग उपलब्ध कराई जा रही है।

अगर आपको भी पीएमकेवीवाई 4.0 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024 की जानकारी प्राप्त करनी है तो इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़िए। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप बिल्कुल मुफ्त में प्रशिक्षण लेकर सर्टिफिकेट प्राप्त करके एक शानदार नौकरी करने के योग्य बन सकते हैं।

PMKVY 4.0 Online Registration

देश के प्रधानमंत्री के द्वारा पीएमकेवीवाई 4.0 के चरण को आरंभ किया गया है। बताते चलें कि कौशल विकास योजना के माध्यम से अब तक हजारों लाखों युवाओं को फ्री में ट्रेनिंग दी जा चुकी है। अब इस योजना के चौथे चरण को शुरू किया गया है।

इस प्रकार से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के चौथे चरण में वे युवा रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं जिन्होंने पहले लाभ नहीं लिया है। जब आप कोर्स में एडमिशन ले लेंगे तो आपको बिल्कुल मुफ्त में कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस तरह से जब प्रशिक्षण का समय पूरा हो जाएगा तो तब आपको एक सर्टिफिकेट भी मिलेगा।

सर्टिफिकेट का महत्व बहुत ज्यादा है क्योंकि इसके माध्यम से आप अपना खुद का भी व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। या फिर आप किसी अच्छी कंपनी में नौकरी हासिल कर सकते हैं। इस तरह से सरकार की तरफ से पीएमकेवीवाई 4.0 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद आपके सामने नौकरी के बहुत से अवसर उपलब्ध हो जाएंगे।

पीएम कौशल विकास योजना के उद्देश्य

पीएमकेवीवाई 4.0 चरण के अंतर्गत सरकार का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करना है। दरअसल सरकार चाहती है कि जो होनहार युवा हैं इन्हें मुफ्त में ट्रेनिंग देकर इनके कौशल में सुधार किया जा सके। इस प्रकार से जब प्रशिक्षण का समय शुरू हो जाएगा तो तब युवाओं को 8000 रूपए हर महीने मदद के तौर पर दिए जाएंगे।

इस तरह से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के तहत सरकार का उद्देश्य युवाओं को स्किल ट्रेनिंग देना है। अपने उद्देश्य के अंतर्गत सरकार चाहती है कि युवाओं को इस काबिल बनाया जाए कि इन्हें प्राइवेट क्षेत्र में अच्छे रोजगार के मौके मिल पाएं।

पीएम कौशल विकास योजना के लिए पात्रता

पीएमकेवीवाई 4.0 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में जो युवा भाग लेना चाहते हैं तो इनमें निम्नलिखित पात्रता होनी जरूरी है :-

  • केवल बेरोजगार युवा ही पीएमकेवीवाई 4.0 हेतु रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया संपन्न कर सकते हैं।
  • बेरोजगार युवा अनिवार्य तौर पर दसवीं कक्षा तक पढ़ा हुआ होना चाहिए।
  • बेरोजगार युवा के पास आधार कार्ड जरूर होना चाहिए।
  • एक चालू मोबाइल नंबर होना चाहिए।

पीएम कौशल विकास योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

  • पीएमकेवीवाई 4.0 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु सर्वप्रथम आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
  • फिर आपको मुख्य पृष्ठ पर दिखाई देने वाले रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक कर देना है।
  • यहां पर अब आपको लर्नर विकल्प चुन लेना है और फिर आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • यहां आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर फिर ओटीपी को वेरीफाई करके सबमिट करना है।
  • इसके बाद आपको आगे की प्रक्रिया पूरी करनी है जिसमें आपको अपना व्यक्तिगत विवरण जैसे कि आपकी शिक्षा, अनुभव इत्यादि को दर्ज करना है।
  • फिर आगे आपको अपने आधार को भी वेरीफाई कर लेना है और अब अगले पेज पर आपके सामने बहुत सारे कोर्स आ जाएंगे।
  • आपको यहां पर उस कोर्स का चयन करना है जिसे करने में आप रुचि रखते हैं।
  • अपने चुने गए कोर्स को आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन किसी भी एक माध्यम से करने के लिए चुन सकते हैं।
  • इस प्रकार से आप प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के 4.0 चरण के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

FAQs

पीएम कौशल विकास योजना क्या है?

इसके अंतर्गत हमारे देश की सरकार बेरोजगार युवाओं को बिल्कुल मुफ्त में ट्रेनिंग देती है और साथ में प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराती है।

पीएमकेवीवाई 4.0 के तहत कौन-कौन से कोर्सों में प्रशिक्षण दिया जाएगा?

इसके तहत कई प्रकार के तकनीकी कोर्स करवाए जाते हैं जिससे कि युवाओं को औद्योगिक क्षेत्र में काम करने योग्य बनाया जा सके।

पीएमकेवीवाई 4.0 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए कितनी शिक्षा अनिवार्य है?

पीएम कौशल विकास योजना के लिए बेरोजगार युवा कम से कम 10वीं तक पढ़ा होना चाहिए।