Google Pay Sachet Loan: गूगल इंडिया ने एक खास सुविधा देश के आम नागरिकों, छोटे व्यापारियों को ध्यान रखते हुए शुरू की है। जिसमें आप 15,000 रुपए जितना छोटा लोन ले सकते है इस सुविधा को गूगल नें सैशे लोन नाम दिया है। इस आर्टिकल में हम Google Pay Sachet Loan के बारे में जानेंगे।
गूगल इंडिया द्वारा शुरू की गई Sachet Loan सुविधा का लाभ आप आसानी से ले सकते है इसके लिए आपको कही बैंक या किसी ऑफिस के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे अपने मोबाईल से लोन की राशि प्राप्त करेंगे। तो आइए जानते है गूगल पे से लोन कैसे ले।
Google Pay Sachet Loan:
अब छोटे मर्चेंट Google Pay से 15,000 रुपये जितना छोटा लोन ले सकेंगे और साथ ही 111 रुपए मासिक किस्त से भुगतान की भी सुविधा है। आम आदमी की छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए सैशे लोन की शुरुआत की गई है। गूगल इंडिया की इस नई पेशकश से छोटे व्यापारियों व आम लोगों के लिए कई काम आसान हो जायेगें।
Google India ने घोषणा की, “व्यापारियों के अनुभव ने सिखाया कि अकसर छोटे लोन और ज्यादा आसान रीपेमेंट सुविधा की जरूरत होती है. उनकी इस जरूरत को पूरा करने के लिए DM Finance के साथ मिलकर Google Pay ने एक नई सुविधा शुरू की है, जहां उन्हें मिलेगा 15,000 रुपये जितना छोटा लोन, और वो भी 111 रुपये की मासिक छोटी किस्त के साथ।
सैशे लोन क्या हैं?:
सैशे लोन एक तरह से बिल्कुल छोटे लोन होते हैं, जिसका समय 7 महीने से लगाकर 12 महीने तक का हो सकता है इसमें आपको बहुत ही छोटी राशि के लोग दिए जाते है करीबन 10 हजार रुपए तक का लोन मिल जाता है। यह लोन आपको तुरंत ही प्राप्त हो जाते है क्योंकि यह प्री अप्रूवड लोन होते है। और इसमें ज्यादा डोकउमेनटेशन की जरूरत नहीं होती है।
गूगल पे से लोन कैसे ले:
गूगल पे से यह लोन कैसे ले? आपकी जानकारी के लिए बता डे की गूगल ने यह सर्विस अभी टियर 2 शहरों में शुरू की है, जल्द ही यह पूरे देश में लागू होगी। आइये आपको बताते हैं इस सुविधा का लाभ कैसे ले:-
- सबसे पहले आप Google Pay for Business को इंस्टॉल कर ओपन करें।
- इसके बाद लोन सेक्शन में जाकर ऑफर्स टैब पर क्लिक करें।
- अब आप यहाँ लोन की राशि दर्ज कर नेक्स्ट पर क्लिक करें
- यहाँ से आप लैंडिंग पार्टनर की साइट पर रिडायरेक्ट हो जाएंगे।
- यहां पर KYC समेत कुछ आसान स्टेप्स को पूरा करें
- इसके बाद कुछ ही समय में आपका लोन अप्रूव हो जाएगा
- जो आपके गूगल पे अकाउंट में आपको मिल जाएगा।