हरियाणा बोर्ड ने 12वीं परीक्षा डेटशीट में बदलाव किया है. जेईई मेन 2025 सेशन 2 एग्जाम डेट से इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की तारीख क्लैश न हो इस कारण यह बदलाव किया गया है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जारी रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार हरियाणा बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 29 मार्च तक चलेंगी.
पहले इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 2 अप्रैल को समाप्त होती है, लेकिन अब इंटर की परीक्षा 29 मार्च को समाप्त होगी. 12वीं की सभी परीक्षाएं एक ही पाली में दोपहर 12.30 बजे से 3.30 बजे तक आयोजित की जाएंगी. वहीं डीएलएड फर्स्ट ईयर पुन: परीक्षा डेट में भी बदलाव किया गया है. एग्जाम 4 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च 2025 तक चलेगा. अधिक जानकारी के लिए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी संशोधित एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
Haryana Board 10th Exam 2025: क्या है 10वीं परीक्षा का टाइम टेबल?
छात्र इस बात का ध्यान रखें कि मैट्रिक परीक्षा डेटशीट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 28 फरवरी से 19 मार्च तक किया जाएगा. अभी इंटर और हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड नहीं जारी किया गया है. परीक्षा प्रवेश पत्र जल्द ही जारी किया जाएगा. बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले छात्र को हाॅल टिकट उनके संबंधित स्कूलों से मिलेगा.
बोर्ड परीक्षा हाॅल में स्टूडेंट्स कैलकुलेटर, मोबाइल फोन और अन्य कोई भी इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस लेकर नहीं जा सकते हैं. परीक्षा का आयोजन बोर्ड की ओर से गाइडलाइन के तहत किया जाएगा, जिसका पालन सभी स्टूडेंट्स को अनिवार्य रूप से करना होगा. परीक्षा संबंधित किसी भी जानकारी के लिए छात्र HBSE के फोन नंबर 01664-244171, 244176 पर संपर्क कर सकते हैं.
Haryana Board 12th Exam 2025 Revised time table छात्र इस लिंक पर क्लिक कर 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिवाइज्ट टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं.
ये भी पढ़े – NTA कैसे निकालता है स्टूडेंट का परसेंटाइल? जानें क्या है फाॅर्मूला और कैसे तय होती रैंक