IIT JAM 2025 Answer Key: आईआईटी जेएएम 2025 परीक्षा आंसर-की आज होगी जारी, ऐसे कर सकते हैं चेक, जानें कब घोषित होगा रिजल्ट

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली की ओर से आज, 14 फरवरी को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JAM) 2025 की प्रोविजनल आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट जारी की जाएगी. जिसे एग्जाम में शामिल अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर आदि डिटेल दर्ज कर चेक कर सकते हैं. आंसर-की जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को उस पर आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया जाएगा. आइए जानते हैं कि रिजल्ट कब तक जारी किया जा सकता है.

जेएएम 2025 परीक्षा का आयोजन देश में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर आईआईटी दिल्ली की ओर से 2 फरवरी को किया गया था. एग्जाम में सफल कैंडिडेट आईआईटी, आईआईएससी और आईआईएसईआर आदि संस्थानों के मास्टर प्रोग्राम में एडमिशन लें सकते हैं. एग्जाम का आयोजन नेशनल लेवल पर हर साल किया जाता है.

IIT JAM 2025 Answer Key How to Check: ऐसे चेक कर सकते हैं आंसर-की

  • आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर जाएं पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए JOAPS 2025 कैंडिडेट पोर्टल लिंक पर क्लिक करें.
  • अब कैंडिडेट अपना क्रेडेंशियल दर्ज करें और रिस्पॉन्स शीट लिंक पर क्लिक करें.
  • रिस्पॉन्स शीट और आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
  • अब चेक करें और डाउनलोड करें.

IIT JAM 2025 Result Date: आईआईटी जेएएम परीक्षा का रिजल्ट कब होगा घोषित?

प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की जारी होगी. रिजल्ट 19 मार्च को घोषित किया जाएगा और उसके बाद 25 मार्च को स्कोरकार्ड जारी किया जाएगा. एग्जाम में सफल कैंडिडेट दाखिले के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होंगे. सीट रैंक के आधार पर आवंटित की जाएगी.

नतीजे घोषित होने के बाद काउंसलिंग का शेड्यूल जारी किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट आईआईटी जेएएम 2025 की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 3 सितंबर 2024 से शुरू होकर 18 अक्टूबर 2024 तक चली थी. पहले अप्लाई करने की लास्ट डेट 11 अक्टूबर थी, जिसे 18 अक्टूबर तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया था.

ये भी पढ़े – UGC NET: जल्द जारी होगा रिजल्ट, जानें क्या है मार्किंग स्कीम