संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को बड़ी राहत दी है. अब अभ्यर्थी अपने ओटीआर यानी की वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल में बदलाव कर सकते हैं. वहीं आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है. यूपीएससी ने इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.
आयोग की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए अभ्यर्थी 18 फरवरी शाम 6 बजे तक अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं. वहीं आवेदन करने के बाद कैंडिडेट 19 फरवरी से 25 फरवरी तक अपने एप्लीकेशन फाॅर्म में करेक्शन भी कर सकते हैं.
कैंडिडेट ओटीआर प्रोफाइल में क्या कर सकते हैं बदलाव?
यूपीएससी ने ओटीआर प्रोफाइल में बदलाव की सुविधा पहली बार दी है. नोटिस जारी कर आयोग ने कहा कि आवेदन करते समय तकनीकी गड़बड़ियों की शिकायत के बाद आयोग ने इस साल की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए अपनी ऑनलाइन आवेदन प्रणाली में कुछ बदलाव किए हैं. इसमें कहा गया है कि ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए एक बार के रजिस्ट्रेशन में अभ्यर्थी कुछ चीजें बदल सकते हैं. अभ्यर्थी अपने ओटीआर में लिंग, अल्पसंख्यक स्थिति और कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा का रोल नंबर बदल सकते हैं.
ओटीआर में क्या नहीं बदल सकते अभ्यर्थी?
आयोग की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थी अपने ओटीआर प्रोफाइल में नाम (दसवीं कक्षा के अनुसार), जन्म तिथि, पिता का नाम, माता का नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से संबंधित कॉलम में कोई भी बदलाव नहीं कर सकते हैं. अगर कोई कैंडिडेट अपने मोबाइल नंबर में बदलाव चाहता है, तो उसे इसके लिए आवेदन करना होगा. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़े – टीचर के 4500 पदों पर निकली वैकेंसी, 15 फरवरी से करें आवेदन