केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 15 फरवरी 2025 यानी आज से सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा की शुरुआत की है और पहले दिन की परीक्षा खत्म भी हो गई है. देशभर में कक्षा 10 और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की गई थीं. पहले दिन कक्षा 10वीं की परीक्षा अंग्रेजी की थी, जबकि 12वीं की परीक्षा आंत्रप्रेन्योरशिप (उद्यमिता) की थी. परीक्षा में शामिल हुए छात्रों का कहना है कि अंग्रेजी का पेपर कठिन नहीं था. कई छात्रों ने कहा है कि उन्हें इस परीक्षा में अच्छे अंक आने की उम्मीद है.
कई छात्रों ने तो अपने आंसर को वैरिफाई करने के लिए ‘सीबीएसई कक्षा 10 अंग्रेजी आंसर-की 2025 पीडीएफ’ की खोज भी शुरू कर दी है, ताकि वो अंदाजा लगा सकें कि उन्हें परीक्षा में कुल कितने अंक आ सकते हैं. कई प्राइवेट कोचिंग संस्थानों और स्कूलों ने तो अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर अनौपचारिक सीबीएसई कक्षा 10 अंग्रेजी आंसर-की 2025 पीडीएफ जारी करना शुरू भी कर दिया है.
CBSE जारी नहीं करेगा आंसर-की
एक सरकारी स्कूल के शिक्षक के. नागराजू का कहना है कि बोर्ड परीक्षा खत्म होने के बाद सीबीएसई आधिकारिक आंसर-की जारी नहीं करेगा. एडमिट कार्ड जारी करते समय भी सीबीएसई ने कक्षा 10वीं अंग्रेजी आंसर-की को लेकर कोई जिक्र नहीं किया था. हालांकि अगर बोर्ड आंसर-की जारी करता है, तो छात्र उसे आधिकारिक वेबसाइट्स cbse.gov.in और cbseacademic.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
3 खंड में पूछे गए थे सवाल
सीबीएसई कक्षा 10वीं की अंग्रेजी थ्योरी परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित हुई है. इस पेपर में तीन खंड शामिल हैं: खंड-ए (रीडिंग स्किल सेक्शन), खंड-बी (ग्रामर एंड क्रिएटिव राइटिंग स्किल) और खंड-सी (लिटरेचर टेक्स्टबुक). इसके प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) और निबंध-टाइप के प्रश्न दोनों शामिल थे.
एक्सपर्ट ने क्या कहा?
नोएडा के ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल (जीआईआईएस) की इंग्लिश टीचर सुनीता विरमानी का कहना है कि अंग्रेजी की परीक्षा थोड़ी लंबी थी, लेकिन छात्र इसे आसानी से हल करने में सक्षम थे. उन्होंने कहा कि छात्रों को कॉम्प्रिहेंशन पैसेज में थोड़ा मुश्किल लगा, जबकि क्रिएटिव राइटिंग स्किल और लिटरेचर सेक्शन में प्रश्न सीधे और सीबीएसई द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम पर ही आधारित थे. इसके अलावा ग्रामर भी बहुत आसान था, इसलिए छात्रों ने इसे बहुत आसानी से हल कर लिया. सुनीता विरमानी ने कहा कि रिवीजन ने छात्रों को अंग्रेजी की अच्छी तरह से तैयारी करने और आत्मविश्वास के साथ प्रश्नों को हल करने में मदद की.
ये भी पढ़ें: पहले दिन की सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा खत्म, छात्रों को मिला था 15 मिनट का एक्स्ट्रा समय