Assam HSLC Exam: पेपर बांटने में हुई देरी, पैरेंट्स ने टीचर के साथ कर दी मारपीट

असम के कामरूप जिले के एक स्कूल में शनिवार को एचएसएलसी एग्जाम 2025 के फाइनल एग्जाम्स के दौरान क्वेश्चन पेपरों के बांटने में देरी होने पर स्कूल के हेड-टीचर की कथित रूप से छात्रों के परिजनों ने पिटाई कर दी. यह घटना गैसबारी हाई स्कूल में हुई है. गैसबारी स्कूल में हेड टीचर को ही एग्जाम सेंटर का पर्यवेक्षक बनाया गया था. हेड टीचर की लापरवाही की वजह से ही बच्चे देरी से एग्जाम शुरू कर पाए.

बताया जा रहा है कि हेड-टीचर ने क्वेश्चन पेपरों के बांटने में एक घंटे की देरी कर दी. एक छात्र के परिजनों ने बताया कि एग्जाम सुबह 9 बजे शुरू होना था लेकिन हेड-टीचर 10 बजे क्वेश्चन पेपर लेकर एग्जाम सेंटर पहुंचे. इससे मौके पर मौजूद बच्चों के पैरेंट्स नाराज हो गए और कुछ ने गुस्से में हेड टीचर के साथ धक्का-मुक्की कर दी. बवाल होने के बाद पुलिस को सूचना दी गई. घटना के बाद पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया.

हेड टीचर की लेट-लतीफी की वजह से एग्जाम 10:10 बजे शुरू हो पाया. हालांकि एग्जाम के दौरान छात्रों को पेपर पूरा करने के लिए एक्स्ट्रा 30 मिनट का समय दिया गया. पुलिस ने हेड-टीचर का बयान दर्ज किया है और मामले की जांच जारी है. हालांकि अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.

हेड टीचर सस्पेंडेड

इस घटना के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक ममता होजाई ने आरोपी हेड टीचर अशोक चौधरी को निलंबित कर दिया. इसके अलावा उन्होंने विभागीय जांच का आदेश भी दिया है. इसके साथ ही गोपालथान क्षेत्रीय हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक मुक्तराम पटवारी को गैसबारी हाई स्कूल के एग्जाम सेंटर का नया पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. शिक्षा मंत्री रनोज पेगु ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हेड टीचर अशोक चौधरी एग्जाम सेंटर पर 20 मिनट देर से पहुंचे थे. इस लापरवाही के कारण उन्हें सस्पेंड किया गया है.

शांति से आयोजित हुए एग्जाम

असम राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड (ASSEB) द्वारा आयोजित हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) एग्जाम 2025 शनिवार को शुरू हुए. इसमें कुल 4,29,449 छात्र भाग ले रहे हैं जिनमें से 1,90,653 लड़के और 2,38,796 लड़कियां हैं. शिक्षा मंत्री ने बताया कि पहले दिन एग्जाम में 98.42% छात्र शामिल हुए और एग्जाम शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हुए. हालांकि 14 छात्रों को विभिन्न कारणों से बाहर किया गया.