बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी यानी आज से शुरू हो रही है. दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा में 15 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा के लिए राज्यभर में 1600 से अधिक एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं, जिसमें से 73 केंद्र तो सिर्फ राजधानी पटना में ही हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी बीएसईबी (BSEB) 10वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर पूरी तरह से तैयार है. हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और पुलिस बलों की भी तैनाती की जाएगी. आइए जानते हैं कि एग्जाम सेंटर पर छात्रों को क्या ले जाना चाहिए और क्या नहीं. इसको लेकर बीएसईबी की गाइडलाइन क्या है?
किस सब्जेक्ट की परीक्षा?
मैट्रिक परीक्षा की शुरुआत मातृभाषा से होगी, जिसमें हिंदी, उर्दू, बांग्ला और मैथिली भाषाएं शामिल हैं. पहली पाली में परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक परीक्षा होगी. बीएसईबी के मुताबिक, पहली पाली में कुल 7,92,987 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे तो दूसरी पाली में 7,92,881 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
सेंटर पर क्या ले जा सकते हैं?
बीएसईबी ने जो गाइडलाइन जारी की है, उसके मुताबिक परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पर अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर आना होगा. इसके अलावा बीएसईबी ने परीक्षार्थियों को सूई वाली घड़ी पहनकर आने की छूट दी है.
सेंटर पर कब पहुंचें?
बोर्ड ने कहा है कि परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने से 1 घंटा पहले सेंटर पर पहुंच जाएं. साथ ही ये भी कहा है कि एग्जाम सेंटर के गेट आधा घंटे पहले बंद कर दिए जाएंगे और उसके बाद गेट नहीं खोले जाएंगे. सुबह में परीक्षा 9:30 बजे से शुरू होगी, ऐसे में सेंटर पर 9 बजे के बाद किसी भी छात्र को एंट्री नहीं मिलेगी, जबकि दोपहर की शिफ्ट में परीक्षा 2 बजे से शुरू होगी, ऐसे में गेट 1.30 बजे बंद कर दिए जाएंगे.
सेंटर पर क्या नहीं ले जा सकते?
बोर्ड ने हिदायत दी है कि छात्र परीक्षा हॉल में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स नहीं ले जा सकते और अगर ऐसा करते वो पकड़े जाते हैं तो उन्हें परीक्षा देने से रोका जा सकता है और दो साल के लिए प्रतिबंधित भी किया जा सकता है. बोर्ड ने ये भी कहा है कि परीक्षार्थी जूता-मोजा पहनकर परीक्षा हॉल में न आएं बल्कि चप्पल पहनकर आएं.
ये भी पढ़ें: यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार, अभ्यर्थी ऐसे कर सकेंगे चेक