एग्जाम का सीजन आ गया है और बच्चों के बीच भी गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है. कुछ बोर्ड्स के एग्जाम शुरू हो गए हैं तो कुछ के एक-दो दिन में शुरू होने वाले हैं. पैरेंट्स भी बच्चों को जमकर सपोर्ट कर रहे हैं और टीचर्स भी खूब एक्स्ट्रा क्लासेस ले रहे हैं. बच्चों की बढ़ाई का जरा सा भी नुकसान न हो इसका सभी ध्यान रख रहे हैं. पढ़ाई के साथ-साथ बोर्ड एग्जाम देने से पहले उन नियमों को भी जानना बहुत जरूरी है जो कि बोर्ड ने छात्र-छात्राओं के लिए जारी किए हैं.
जी हां, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन्स यानी CISCE ने आईसीएसई बोर्ड के 10वीं क्लास के बच्चों की परीक्षाएं 18 फरवरी से आयोजित की हैं. 18 फरवरी से शुरू होने वाले एग्जाम 27 मार्च तक चलेंगे. छात्रों को काउंसिल की ओर से महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं जिनका छात्रों को पालन करना बहुत जरूरी है. 18 फरवरी से 10वीं क्लास के बच्चों का इंग्लिश का पेपर है. एग्जाम सुबह 11 बजे शुरू होगा जो कि 2 घंटे तक यानी 1 बजे तक चलेगा.
बोर्ड एग्जाम के दौरान आईसीएसई बोर्ड के छात्र-छात्राओं को इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है-
- छात्रों को परीक्षा सेंटर के अंदर एग्जाम शुरू होने से पहले 30 मिनट पहले ही पहुंचकर परीक्षा कक्ष में बैठना है.
- एग्जाम पूरा होने से पहले छात्रों को एग्जाम हॉल से बाहर जाने की परमिशन नहीं मिलेगी.
- अगर छात्रों को नक्शा या अन्य स्टेशनरी की जरूरत हो तो पर्यवेक्षक को सूचित करना होगा.
- एग्जाम पेपर के पहले पेज पर लिखे निर्देशों को ध्यान से पढ़ना चाहिए. जैसे कि, कितने प्रश्न हल किए जाएं.
- छात्रों को केवल उतने ही प्रश्नों का उत्तर देना चाहिए जितना प्रश्नपत्र में उल्लेख किया गया हो.
- छात्रों को अपनी यूआईडी (UID), अनुक्रमांक और विषय को मुख्य आंसर शीट के शीर्ष पृष्ठ पर स्पष्ट रूप से लिखना होगा.
- आंसर शीट में केवल काले या नीले रंग की स्याही के पेन का इस्तेमाल करना है.
- मुख्य आंसर शीट के शीर्ष पृष्ठ पर छात्रों को हस्ताक्षर करने होंगे और कहीं भी स्क्रिबल नहीं करना चाहिए.
- छात्रों को आंसर शीट के प्रत्येक पन्ने पर दोनों तरफ लिखना होगा जब तक कि प्रश्नपत्र में यह निषेध न किया गया हो.
- छात्रों को प्रत्येक उत्तर के शुरू में प्रश्न संख्या बाएं मार्जिन में स्पष्ट रूप से लिखनी चाहिए, लेकिन प्रश्न की नकल नहीं करनी चाहिए.
- छात्रों को प्रत्येक प्रश्न का उत्तर देने के बाद एक खाली लाइन छोड़नी चाहिए.
- सही लिखावट और वर्तनी को भी महत्वपूर्ण माना जाएगा. छात्र काले/नीले रंग की स्याही से उत्तर लिख सकते हैं, लेकिन चित्र बनाने के लिए पेंसिल का उपयोग करें.
- छात्रों को केवल उन विषयों के लिए गणितीय और चित्रण उपकरण लाने की अनुमति है जिनकी आवश्यकता हो.
- किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या कैलकुलेटर का उपयोग निषेध है.
- निर्धारित समय के अतिरिक्त प्रश्नों को पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा.
- छात्रों को प्रश्नों को ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि समय बर्बाद न हो और केवल वही जानकारी लिखें जो पूछा गया है.
- छात्रों को एक या दो प्रश्नों पर अधिक समय नहीं व्यतीत करना चाहिए.
- छात्रों को आंसर शीट या विस्तार पुस्तिकाओं के सभी पन्नों पर काम पूरा करने के बाद ही अगली पुस्तिका जारी की जाएगी.
- सभी विस्तार पुस्तिकाओं को मुख्य आंसर शीट से जोड़ा जाए और सही क्रम में रखा जाए.
- परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्रों को आंसर शीट को सही क्रम में लगाना होगा. पहला पन्ना ऊपर रखें और सभी दस्तावेज़ बिना मोड़े हुए सौंपे जाएं.
- इसके अतिरिक्त परिषद ने आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी है कि आईसीएसई परिणाम मई 2025 में घोषित किए जाएंगे.