Bihar Board 10th Exam 2025: बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा का आज दूसरा दिन, छात्र देंगे मैथ्स का पेपर, ध्यान रखें ये बातें

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की शुरुआत 17 फरवरी से हुई थी और आज परीक्षा का दूसरा दिन है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी बीएसईबी के शेड्यूल के मुताबिक, 18 फरवरी यानी आज मैथ्स (गणित) का पेपर है. यह परीक्षा भी दो पालियों में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेगी. बोर्ड ने कहा है कि दृष्टिबाधित छात्र मैथ्स की जगह पर गृह विज्ञान (होम साइंस) का पेपर देंगे. आइए जानते हैं कि छात्रों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

छात्रों के लिए जरूरी निर्देश

  • परीक्षा शुरू होने के समय से कम से कम 30 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचें, क्योंकि देरी से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
  • बोर्ड ने सिफारिश की है कि परीक्षार्थी भीड़ से बचने के लिए परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले सेंटर पर पहुंच जाएं.
  • छात्रों को अपने एडमिट कार्ड साथ लाने होंगे, क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के उन्हें परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
  • परीक्षा हॉल के अंदर ब्लूटूथ, मोबाइल फोन, इयरफोन और स्मार्टवॉच जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर प्रतिबंध है.

कैसा था मातृभाषा का पेपर?

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के पहले दिन छात्रों ने दो शिफ्ट में मातृभाषा (हिंदी, उर्दू, बांग्ला, मैथिली) का पेपर दिया. परीक्षार्थियों ने बताया कि पेपर ज्यादा हार्ड नहीं था, मीडियम स्तर के सवाल पूछे गए थे. ऐसे में जिन छात्रों ने अच्छे से तैयारी की थी, उनके लिए यह पेपर काफी अच्छा गया. हालांकि कुछ सवालों ने छात्रों को उलझाया भी, लेकिन ओवरऑल देखें तो मातृभाषा की परीक्षा अच्छी गई.

कुछ की परीक्षा छूटी

कई सेंटर्स पर कुछ परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट भी गई. दरअसल, वो एग्जाम सेंटर पर देर से पहुंचे थे और गेट बंद हो चुका था. ऐसे में उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया. इस दौरान कई छात्राएं रोती-बिलखती भी दिखीं और उनके परिजन भी परेशान दिखे.

परीक्षा हॉल में ये चीजें हैं प्रतिबंधित

बीएसईबी ने अपनी गाइडलाइन में पहले ही परीक्षार्थियों को ये सलाह दी थी कि वो इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स जैसे मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ और ईयरफोन जैसी चीजें परीक्षा हॉल में न लेकर आएं, वरना पकड़े जाने पर उन्हें परीक्षा देने से रोका जा सकता है और 2 साल के लिए बैन भी किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: राजस्थान में सरकारी लेक्चरर के पदों पर भर्ती, 20 फरवरी से आवेदन, जानें चयन प्रक्रिया