NEET MDS 2025 का इंतजार खत्म, कल से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन, अप्रैल में मिलेंगे एडमिट कार्ड

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (NBEMS) के तहत नीट मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी MDS के लिए रजिस्ट्रेशन कल शुरू हो जाएंगे. यह परीक्षा अप्रैल में 19 तारीख हो दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी. इच्छुक अभ्यर्थी natboard.edu.in पर 10 मार्च तक आवेदन भर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया कैसे पूरी करनी है, इस बारे में यहां विस्तार से जानकारी दी जाएगी.

रजिस्ट्रेशन शुल्क की बात करें तो इस परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी अभ्यर्थियों को 3500 रुपये जमा करने होंगे, जबकि एससी एसटी और पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए यह राशि 2500 रखी गई है. इस परीक्षा का परिणाम 19 मई को जारी किया जाएगा.

कल से आवेदन, इस तारीख तक कर सकेंगे संशोधन

NEET MDS में आवेदन 18 फरवरी से शुरू हो जाएगा, आवेदन प्रक्रिया 10 मार्च तक चलेगी. इसके बाद 14 से 17 मार्च के बीच अभ्यर्थियों को संशोधन का मौका दिया जाएगा. अगर अभ्यर्थी इस बीच में संशोधन नहीं कर पाए तो फिर अंतिम मौका 27 मार्च से 31 मार्च के बीच मिलेगा.

ऐसे कर सकते हैं NEET MDS 2025 में आवेदन

1- आवेदन के लिए सबसे पहले natboard.edu.in वेबसाइट पर जाएं
2- इसके बाद अभ्यर्थी को आईडी और पासवर्ड बनाना होगा, लॉगिन बनने के बाद आवेदक 10 मार्च तक कभी भी लॉगिन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
3- लॉगिन करने के बाद अभ्यर्थी को अप्लाई पर क्लिक करना होगा. इसके अलावा सभी विवरण भरने होंगे.
4- सारे विवरण भरने के बाद अभ्यर्थी को आवश्यक दस्तावेज, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे.
5- इसके बाद आवेदन फार्म को डाउनलोड कर सेव करना होगा.

15 अप्रैल से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

अभ्यर्थी 15 अप्रैल से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. अगर अभ्यर्थी डेमो टेस्ट देना चाहते हैं तो वह वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर डेमो टेस्ट भी दे सकेंगे. इस आयोजन 9 अप्रैल को किया जाएगा.

कैसा होगा NEET MDS का पेपर

NEET MDS के प्रश्न पत्र में 240 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. यह प्रश्न पत्र दो भागों में होगा. A भाग में 100 और B भाग में 140 प्रश्न होंगे. इनमें माइनस मार्किंग होगी इसलिए अभ्यर्थियों को सावधान रहना होगा. बोर्उ की ओर से अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे आवेदन पत्र भरते समय किसी भी तरह की त्रुटि करने से बचे, क्योंकि तय सीमा के बाद वह आवेदन में सुधार नहीं कर सकेंगे.