राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से समान पात्रता परीक्षा 12वीं स्तर का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए बस अपना रोल नंबर अंकित करना होगा. खास बात ये है कि इस बार कर्मचारारी चयन बोर्ड की ओर से सफल अभ्यर्थियों की लिस्ट भी जारी की गई है.
राजस्थान में कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 12 th पास उम्मीदवारों का कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट लिया गया था. इसका परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया है. इसे rssb.rajasthan.gov.in पर देखा जा सकता है. इस बार परीक्षा में बैठने वाले लाखों अभ्यर्थियों में से इस बार 9 लाख 70 हजार उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
1- सबसे पहले RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट यानी rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं
2- आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट’ ऑप्शन पर क्लिक करें
3- रिजल्ट में क्लिक करने के बाद अपनी परीक्षा का चयन करेंगे
4- इसके बाद एक पीडीएफ खुल जाएगी, इसे डाउनलोड कर लें या प्रिंटआउट ले लें
अक्टूबर में हुई थी परीक्षा, इतने रखे गए थे पासिंग मार्क्स
RSMSSB की 12th लेबल CET परीक्षा का आयोजन अक्टूबर में 22, 23 और 24 अक्टूबर को हुआ था. इसमें राजस्थान के लाखों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. बोर्ड की ओर से इसमें 9 लाख 70 हजार अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. इस पर 12 वीं स्तर की परीक्षा के लिए पासिंग मार्क्स 40 प्रतिशत रखे गए थे. यानी की 300 अंकों में से 120 अंक लाने वाला अभ्यर्थी परीक्षा में पास हो गया है. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को कम से कम 30 प्रतिशत अंक या 105 अंक लाने अनिवार्य थे.