NEET MDS 2025: क्या होता है नीट एमडीएस, जिसके लिए आज से शुरू हो रही आवेदन प्रक्रिया

राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड यानी एनबीईएमएस (NBEMS) 18 फरवरी यानी आज से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) एमडीएस 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगा. रजिस्ट्रेशन लिंक दोपहर 3 बजे के बाद एक्टिव हो जाएगा, उसके बाद योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एनबीईएमएस की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी डेट 10 मार्च 2025 (रात 11:55 बजे तक) निर्धारित की गई है.

नीट एमडीएस के लिए एप्लिकेशन करेक्शन विंडो 14 मार्च से 17 मार्च 2025 तक खुली रहेगी. उम्मीदवार ध्यान दें, अपलोड की गई फोटो, साइन और अंगूठे के निशान से संबंधित गड़बड़ियों को लेकर संबंधित उम्मीदवारों को सूचित किया जाएगा, जो 27 मार्च 2025 से 31 मार्च 2025 तक फाइनल करेक्शन कर सकते हैं.

नीट एमडीएस 2025 प्रवेश परीक्षा 19 अप्रैल 2025 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी और उसके रिजल्ट संभवतः 19 मई 2025 तक जारी किए जाएंगे. यह परीक्षा डेंटल सर्जरी में मास्टर्स करने के लिए आयोजिक की जाती है. इसके तहत विभिन्न एमडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलता है.

NEET MDS 2025 Application Fees: आवेदन शुल्क कितना है?

नीट एमडीएस 2025के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 3,500 रुपये (सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए) और एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 2,500 रुपये का ऑनलाइन परीक्षा शुल्क देना होगा. परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है.

NEET MDS 2025 Official Notification

NEET MDS 2025 Eligibility Criteria: पात्रता मानदंड क्या हैं?

  • मास्टर इन डेंटल सर्जरी कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों के पास भारत में किसी विश्वविद्यालय या संस्थान द्वारा बैचलर इन डेंटल सर्जरी की मान्यता प्राप्त डिग्री होनी चाहिए और उन्हें राज्य डेंटल काउंसिल के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए. इसके अलावा उनकी किसी मान्यता प्राप्त डेंटल कॉलेज में एक साल की अनिवार्य रोटरी इंटर्नशिप भी पूरी होनी चाहिए.
  • फाइनल योग्यता परीक्षा (बीडीएस या भारत सरकार/डीसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त विदेशी दंत चिकित्सा की डिग्री) पास करने के बाद 12 महीने की अनिवार्य रोटरी इंटर्नशिप/व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले उम्मीदवार, जो 31 मार्च 2025 तक इसे पूरा कर लें, वो परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, लेकिन वो तब तक एडमिशन के लिए पात्र नहीं होंगे, जब तक कि वो अनिवार्य रोटरी इंटर्नशिप पूरी नहीं कर लेते और 31 मार्च 2025 को या उससे पहले प्रोविजनल या स्थायी रजिस्ट्रेशन प्राप्त नहीं कर लेते.
  • नीट एमडीएस 2025 के किसी भी चरण में अयोग्य पाए गए अभ्यर्थियों को परीक्षा और/या काउंसलिंग में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  • जिन अभ्यर्थियों ने 31 मार्च 2025 के बाद इंटर्नशिप पूरी कर ली है या जिनके पास दंत चिकित्सक अधिनियम के तहत मान्यता प्राप्त योग्यता नहीं है, उनके नीट एमडीएस 2025 में शामिल होने के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया जाएगा.

NEET MDS 2025 Exam Pattern:परीक्षा पैटर्न क्या है?

नीट एमडीएस 2025 परीक्षा 19 अप्रैल 2025 को एक ही दिन में और एक ही शिफ्ट में कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) आधारित मोड में होगी. परीक्षा में 240 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं और प्रत्येक प्रश्न में सिर्फ 4 विकल्प होते हैं. उम्मीदवारों को सही उत्तर चुनना होता है. यह परीक्षा कुल 3 घंटे की होगी और इसमें निगेटिव मार्किंग भी होगी यानी प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा.

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने बढ़ाई वैकेंसी की संख्या, अब इतने पदों पर होंगी भर्तियां