SBI PO Prelims Exam: एसबीआई पीओ 2024 प्रीलिम्स परीक्षा की डेट जारी, मार्च में इन 3 तारीखों पर होंगे एग्जाम

भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर यानी पीओ भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा की डेट जारी कर दी है. ये परीक्षा 8, 16 और 24 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लि एडमिट कार्ड फरवरी के तीसरे या चौथे हफ्ते में जारी किए जाएंगे. जिन उम्मीदवारों ने एसबीआई पीओ भर्ती 2024 के लिए आवेदन किया था, वो एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं. बैंक ने पहले घोषणा की थी कि पहले चरण की प्रारंभिक परीक्षा 8 और 15 मार्च को आयोजित की जाएगी, लेकिन अब इस डेट में बदलाव किया गया है और नई डेटशीट जारी की गई है.

SBI PO Prelims Exam Pattern: प्रीलिम्स परीक्षा का पैटर्न

एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे, जो कुल 100 अंकों के होंगे और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा. इसके लिए एक घंटे का समय मिलेगा. परीक्षा को तीन सेक्शन में बांटा गया है, अंग्रेजी भाषा (30 अंक), मात्रात्मक योग्यता (30 अंक), और तर्कज्ञान क्षमता (35 अंक). उम्मीदवारों के पास प्रत्येक सेक्शन को पूरा करने के लिए 20 मिनट होंगे. ध्यान रहे, इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी यानी प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई अंक काट लिए जाएंगे. इसलिए उम्मीदवार सोच समझ कर ही प्रश्नों के उत्तर देंगे.

SBI PO 2024 Prelims Exam Date Official Notice

SBI PO 2024 Prelims Exam: प्रारंभिक परीक्षा के बाद क्या?

पहले चरण यानी प्रारंभिक परीक्षा पास करने वालों को अगले चरण में मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. यह परीक्षा अप्रैल या मई 2025 में हो सकती है. एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा ऑनलाइन होगी, जिसे दो मुख्य भागों में बांटा गया है, ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव. कुल तीन घंटे के लिए आयोजित इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव सेक्शन से 200 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे और उसके तुरंत बाद 50 अंकों की डिस्क्रिप्टिव परीक्षा ली जाएगी. इस सेक्शन में एक निबंध और एक पत्र शामिल है. फिर मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.

SBI PO Recruitment 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती?

इस भर्ती अभियान के तहत एसबीआई पीओ के कुल 600 पद भरे जाएंगे. इसमें 586 नियमित पद और 14 बैकलॉग पद शामिल हैं. इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को हर महीने 41,960 रुपये सैलरी मिलेगी.

ये भी पढ़ें:राजस्थान में 13,398 पदों पर सरकारी नौकरी के लिए आज से आवेदन, कौन कर सकता है अप्लाई?