विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी की ओर से आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) का परीक्षा परिणाम जल्द ही घोषित होने वाला है. बताया जा रहा है कि रिजल्ट आने वाली 21 फरवरी को घोषित किया जा सकता है.
यह परिणाम राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी NTA की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी किया जाएगा. इस पर जाकर अभ्यर्थी अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक रिजल्ट के लिए 21 फरवरी की तारीख तय कर ली गई है.
ऐसे करें चेक
1- यूजीसी नेट दिसंबर का परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा
2- यहां UGC NET दिसंबर 2024 स्कोरकार्ड डाउनलोड का लिंक नजर आएगा, जिस पर क्लिक करना होगा.
3- इसके बाद लॉगिन पेज खुलेगा, जिस पर अपना लॉगिन आईडी डालना होगा.
4- इसके बाद सब्मिट पर क्लिक करते ही आपको अपना परीक्षा परिणाम दिख जाएगा.
कब हुई थी परीक्षा
NTA की ओर से यूजीसी नेट दिसंबर की परीक्षा जनवरी में 3, 6 से 10, 16, 21 और 27 जनवरी को कराई गई थी. इसकी आंसर की 31 जनवरी को जारी हो चुकी और इस पर ऑब्जेक्शन विंडो को 3 फरवरी को बंद कर दिया गया है. अब रिजल्ट जारी करने की तैयारी है.
सवाल उठाने वालों की आंसर की जांची जाएगी
एनटीए की ओर से बताया गया है कि जो भी अभ्यर्थियों ने आंसर की पर सवाल उठाया है, उनकी जांच के लिए एक पैनल बनाया जाएगा. यदि आपत्तियों का ेसही पाया जाता है तो ऐसे अभ्यर्थियों की आंसर की संशोधित कर दी जाएगी. हालांकि किसी भी अभ्यर्थी को इसके बारे में अलग से सूचना नहीं दी जाएगी. उन्हें एनटीए की वेबसाइट पर जाकर ही रिजल्ट चेक करना होगा. अंतिम परिणाम आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद भी जारी किया जाएगा. इसके साथ ही कटऑफ भी घोषित की जाएगी.
नेट परीक्षा क्यों कराई जाती है?
एनटीए ने कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट लिया था. 85 विषयों की एक साथ परीक्षा हुई थी. यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसमें पात्रता का निर्धारण किया जाता है, इसमें पास अभ्यर्थी जूनियर रिसर्च फेलोशिप पा सकते हैं. इसके अलावा सहायक प्रोफेसर के रूप में भी नियुक्त हो सकते हैं. परीक्षा पास करने पर पीएचडी में प्रवेश मिल जाता है.