बच्चों के भविष्य की चिंता है, KV में कराना है एडमिशन… यहां जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस

जो पैरेंट्स अपने बच्चों के एडमिशन के लिए परेशान हो रहे हैं और उन्हें ये पता नहीं है कि आखिर केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन कैसे दिलाया जाए उनके लिए यह जरूरी खबर है. इस खबर को पढ़कर आपको इस बात की जानकारी मिलेगी कि केवी में एडमिशन की प्रोसेस क्या होती है. कैसे आप अपने बच्चे का एडमिशन देश की सबसे बेहतरीन स्कूलों में से एक केवी में करवा सकते हैं. जल्द ही केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन प्रोसेस शुरू होने जा रही है ऐसे में आपको पहले से सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ तैयार रहना होगा. हालांकि अभी तक तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है.

जैसे ही एक बार रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे आपको पहली कक्षा में अपने बच्चे के एडमिशन के लिए उस पर जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को अभिभावकों की परेशानियों को ध्याम में रखते हुए आसान रखा गया है साथ ही यह जरूरी निर्देश भी दिया गया है कि एक एप्लीकेंट् के लिए एक से ज्यादा रजिस्ट्रेशन नहीं करना है. अगर ऐसा आप करते हैं तो सबसे आखिरी वाला रजिस्ट्रेशन ही मान्य होगा.

यहां जानिए क्या है प्रोसेस-

  • सबसे पहले आपको केवी की आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाना होगा.
  • आपको होमपेज पर ही रजिस्ट्रेशन का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा. इस पेज में आप मांगी गई सारी इंफोर्मेशन भर दें.
  • जरूरी जानकारी भरने के बाद आपके सामने एडमिशन फॉर्म खुल जाएगा. फॉर्म को ध्यान से देखकर पूरी तरह से फिल कर दें.
  • इस फॉर्म के साथ आपको जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड करने होंगे. उनकी सॉफ्ट कॉपीस पहले से आपने पास रखें.
  • सारी प्रक्रिया को फॉलो करने के बाद आप इस फॉर्म को सबमिट कर दें.
  • इसके बाद केवीएस प्रवेश फॉर्म का ऑप्शन आपके सामने आएगा उस पर क्लिक कर दें.

कितनी होनी चाहिए उम्र

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए यूं तो हर साल लाखों फॉर्म्स आते हैं, लेकिन यहां पर केंद्रीय कर्मचारियों के बच्चों को प्रिफरेंस दी जाती है. बाकी नियमों की बात करें तो सबसे बड़ा नियम यहां पर उम्र को लेकर है. केवी में पहली क्लास में एडमिशन के लिए आपके बच्चे की उम्र कम से कम 6 साल होनी चाहिए. इसका मतलब है कि 31 मार्च तक आपके बच्चे की उम्र 6 साल पूरी हो जानी चाहिए. केवी की गाइडलाइन्स के मुताबिक 1 अप्रैल के पैदा हुए बच्चे भी कंसीडर किए जाएंगे.

पहली कक्षा में एडमिशन के लिए 6 से 8 साल तक की उम्र ही मान्य रहेगी. इसका मतलब है कि अगर आपका बच्चा 31 मार्च यानी कि एकेडमिक ईयर पूरा होने तक या तो 6 साल का होना चाहिए या फिर 8 साल से ज्यादा का नहीं होना चाहिए.