दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता बन गईं. वह लंबे समय से भाजपा से जुड़ी हैं और शालीमार बाग सीट से विधायक हैं. इससे पहले वह पार्षद भी रह चुकी हैं. हालांकि उनके राजनीतिक करियर की शुरुआत छात्र जीवन से ही हो गई थी. इसकी बानगी वो तस्वीर है जिसमें वह अल्का लांबा के साथ पहली बार शपथ लेती नजर आ रही हैं. कांग्रेस नेता अल्का ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
हरियाणा के जींद में जन्मीं रेखा गुप्ता की शुरुआती पढ़ाई हरियाणा में हुई थीं, हालांकि बाद में परिवार दिल्ली शिफ्ट हुआ. यहां दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलत राम कॉलेज में उन्होंने एबीवीपी से अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी. 1995 में रेखा गुप्ता ने पहली बार छात्र संघ महासचिव पद पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. इस चुनाव में छात्र अध्यक्ष एनएसयूआई से अल्का लांबा चुनी गईं थीं.
1996 में बनीं थी डुसू अध्यक्ष
अल्का लांबा 1996 में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष चुनी गईं थीं. सक्रिय राजनीति में उनकी एंट्री 2007 से हुई थी, जब वह पीतमपुरा से पहली बार पार्षद चुनी गईं थीं. इस बार वह शालीमार बाग सीट से चुनाव लड़ी और जीती भीं.
1995 की यह यादगार तस्वीर – जब मैंने और रेखा गुप्ता ने एक साथ शपथ ग्रहण की थी-
मैंने @nsui से दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) #अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की थी और रेखा ने #ABVP से #महासचिव पद पर जीत हासिल की थी- रेखा गुप्ता को बधाई और शुभकामनाएँ.
दिल्ली को चौथी महिला pic.twitter.com/csM1Rmwu9y— Alka Lamba
(@LambaAlka) February 19, 2025
B.Com-LLB की पढ़ाई की है
रेखा गुप्ता ने दिल्ली विश्वविद्यालय से ही बीकॉम और एलएलबी की पढ़ाई की है. 1998 में रेखा गुप्ता ने स्पेयर पाट्र्स के कारोबारी मनीष गुप्ता के साथ शादी कर ली थी. अब वह भारत की 18 वीं महिला सीएम बनाईं गईं हैं. वह 20 फरवरी को सीएम पद की शपथ लेंगीं.