UP Board 10th Agriculture Paper 2024 PDF Download: परीक्षा पैटर्न, सिलेबस और तैयारी के टिप्स

यूपी बोर्ड हाईस्कूल का कृषि प्रश्नपत्र देने से पहले जरूरी है कि आप मॉडल पेपर पर अभ्यास करें, ये समझें कि परीक्षा में क्या आता है, किसे पहले करना है. प्रैक्टिस से ही आप ये समझ सकते हैं कि परीक्षा के लिए कितना तैयार हैं. यहां से हम आपको पिछले साल आए प्रश्न पत्र के पैटर्न, सिलेबस के बारे में बता रहे हैं, यहां दिए गए टिप्स अपनाकर आप परीक्षा में बेहतर अंक ला सकते हैं.आप प्रश्न पत्र के बारे में पूरी जानकारी लेने के साथ-साथ मॉडल पेपर डाउनलोड कर अभ्यास भी कर सकते हैं.

यूपी बोर्ड हाईस्कूल कृषि परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

  • सभी प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है.
  • प्रश्नपत्र दो खंडों में विभाजित है: खंड – अ और खंड – ब.
  • खंड – अ में कुल 20 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, प्रत्येक 1 अंक का होगा. सही उत्तर OMR उत्तर पत्रक में नीली या काली बॉलपॉइंट पेन से गोले को पूरी तरह भरकर अंकित करें.
  • खंड – अ के सभी प्रश्नों का उत्तर केवल OMR उत्तर पत्रक पर ही दें। उत्तर पत्रक पर दिए गए उत्तर को काटने, इरेज़र या हाइलाइटर का उपयोग करने की अनुमति नहीं है.
  • प्रत्येक प्रश्न के अंक प्रश्न के साथ दिए गए हैं.
  • खंड – ब में कुल 50 अंकों के वर्णनात्मक प्रश्न होंगे.
  • खंड – ब के सभी प्रश्नों के उत्तर एक साथ प्रश्नपत्र में ही लिखें.

नोट: उत्तर क्रमबद्ध तरीके से लिखें और समय का सही उपयोग करें.

यूपी बोर्ड के क्लास 10 के Agriculture विषय में पूछे गये सवाल

अंगूरलता किस फसल की प्रजाति है ?

(A) धान

(B) टमाटर

(C) मटर

(D) आलू

2. डायअमोनियम फॉस्फेट (DAP) में नाइट्रोजन का प्रतिशत होता है

(A) 20 %

(B) 18 %

(C) 14 %

(D) 32 %

3. धान की फसल का प्रमुख रोग है

(A) मुड़ासन

(B) विषाणु रोग

(C) खैरा रोग

(D) करनाल बंट रोग

4. उदासीन भूमि का pH उपयुक्त मान होता है

(A) 7.0 से कम

(B) 7.0 से अधिक

(C) केवल 7.0

(D) 8.5 से अधिक

5. मुड़ासन रोग का कारण है

(A) जीवाणु

(B) फफूंद

(C) विषाणु

(D) उर्वरक

6. गेहूं का सही वानस्पतिक नाम निम्न में से कौन है ?

(A) विग्ना मुंगो

(B) कजैनस कजैन

(C) पाइसम सटाइवम

(D) ट्रिटिकम एस्टिवम

7. क्षरण अवरोधी फसल है

(A) मक्का

(B) बाजरा

(C) उरद

(D) गेहूं

8. सैक्यटर का उपयोग किया जाता है

(A) बुआई में

(B) सिंचाई में

(C) चश्मा लगाने में

(D) छंटाई-छंटाई में

UP Board Class 10th Agricultre 2024 Paper PDF

UP Board Class 10th Math 2024 Paper PDF Download

UP Board कक्षा 10 कृषि परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स

  • सिलेबस को अच्छी तरह समझें परीक्षा पैटर्न और महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर ध्यान दें.
  • मॉडल पेपर और पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र हल करें इससे परीक्षा का फॉर्मेट समझने और समय प्रबंधन में मदद मिलेगी.
  • महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर विशेष ध्यान दें जैसे फसल उत्पादन, उर्वरक, मृदा विज्ञान, कृषि यंत्र, रोग एवं कीट नियंत्रण आदि.
  • OMR शीट की प्रैक्टिस करें खंड- अ के बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए OMR शीट भरने का सही तरीका सीखें.
  • सहज भाषा में उत्तर लिखें खंड- ब के वर्णनात्मक प्रश्नों में स्पष्ट, सटीक और बुलेट पॉइंट्स में उत्तर दें.