UP Board 10th Computer Paper 2024 PDF Download: कंप्यूटर के एग्जाम की तैयारी ऐसे करें, पढ़ें बेस्ट टिप्स

यूपी बोर्ड में 10वीं की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं और सभी छात्र जी-जान से तैयारियों में जुटे हैं. छात्रों के साथ-साथ उनके पैरेंट्स भी बच्चों को जमकर सपोर्ट कर रहे हैं. बच्चों की तैयारियों में उनके पैरेंट्स और टीचर्स भी लगातार उनकी मदद कर रहे हैं. लेकिन, आपको पता है कि एग्जाम की तैयारी कितनी है ये पता करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है? जी हां, आपमें से कई लोगों को इसका जवाब भी पता होगा. मॉडल पेपर (Model Paper) की मदद से छात्र परीक्षा के समय में होने वाली असली समस्याओं से जूझने में माहिर हो सकते हैं.

ऐसे में कई टीचर्स की ओर से सलाह दी जाती है कि आप भी अपने बच्चे की तैयारी मॉडल पेपर से करवाएं. हम यहां पर दसवीं क्लास के कंप्यूटर के मॉडल पेपर को शेयर कर रहे हैं. इसे आप देखकर अपने बच्चे की तैयारी और बेहतर करवा सकते हैं. इसके साथ ही परीक्षा के समय किन-किन निर्देशों का पालन करना होता और किन टिप्स से आप अपनी तैयारी और दुरुस्त कर सकते हैं इसकी डिटेल्स यहां पढ़ें.

एग्जाम के दौरान इन बातों का रखें ध्यान-

  • सभी प्रश्न अनिवार्य हैं, अर्थात् आपको सभी प्रश्नों का उत्तर देना आवश्यक है.
  • यह प्रश्नपत्र दो खंडों में बांटा गया है – खंड अ और खंड ब.
  • खंड अ में 1 अंक के 20 बहुविकल्पीय प्रश्न हैं. इन प्रश्नों के उत्तर ओएमआर उत्तर पत्रक पर नीले या काले प्वाइंट पेन से सही विकल्प के गोल को पूरी तरह से काले रंग से भरकर चिह्नित करें.
  • खंड अ के प्रत्येक प्रश्न का उत्तर ओएमआर उत्तर पत्रक पर ही देना होगा. ओएमआर उत्तर पत्रक पर उत्तर देने के बाद उसे न काटें और न ही इरेज़र या व्हाइटनर का उपयोग करें.
  • प्रश्न के अंक उसके सामने अंकित हैं, जिससे आप यह जान सकते हैं कि हर प्रश्न का मूल्य कितना है.
  • खंड ब में वर्णनात्मक प्रश्न होंगे जिनका कुल अंक 50 है.
  • खंड ब में सभी प्रश्नों के उत्तर एक साथ दें.
  • परीक्षा की शुरुआत पहले प्रश्न से करें और अंत तक उत्तर दें. यदि कोई प्रश्न कठिन लगे या न समझ में आए, तो उस पर अधिक समय न बिताएं और आगे बढ़ें.

इस तरह के क्वेश्चन आ सकते हैं-

‘C’ भाषा का जनक कौन है?
(A) स्टीव जॉब्स
(B) जेम्स गोस्लिंग
(C) डेनिस रिची
(D) रासमस लेडॉर्फ

निम्नलिखित में से कौन-सा वैध ‘C’ वेरिएबल नहीं है?
(A) int number;
(B) float rate;
(C) int variable_count;
(D) int $main;

‘C’ में Iteration (आइटरेशन) कौन है?
(A) फ़ॉर
(B) व्हाइल
(C) डू … व्हाइल
(D) इनमें से सभी

‘C’ में टरनरी ऑपरेटर का सिन्टैक्स है
(A) Condition.? exp1 : exp2
(B) Condition : exp1 ? exp2
(C) Condition ? exp1 < exp 2
(D) Condition < exp1 ? exp2

एक फंक्शन जो स्वयं को कॉल करता है, कहलाता है
(A) सेल्फ फंक्शन
(B) ऑटो फंक्शन
(C) रिकर्सिव फंक्शन
(D) स्टैटिक फंक्शन

UP Board Class 10th Computer 2024 Paper PDF-

UP Board Class 10th Computer 2024 Paper PDF Download

UP Board कक्षा 10 कंप्यूटर परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स-

  • पहले पूरे सिलेबस का गहन अध्ययन करें और परीक्षा के पैटर्न को समझें, जिससे महत्वपूर्ण टॉपिक्स की पहचान की जा सके.
  • पुराने प्रश्नपत्र और मॉडल पेपर हल करने से परीक्षा की संरचना का अंदाजा लगेगा और समय प्रबंधन में मदद मिलेगी.
  • ऑपरेटिंग सिस्टम, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, इंटरनेट, नेटवर्किंग, साइबर सुरक्षा, और एमएस ऑफिस जैसे महत्वपूर्ण विषयों की गहराई से तैयारी करें.
  • बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए OMR शीट भरने का सही तरीका सीखें और इसकी नियमित प्रैक्टिस करें.
  • वर्णनात्मक प्रश्नों के उत्तर सरल भाषा में दें, मुख्य बिंदुओं को बुलेट पॉइंट्स में लिखें, और उत्तर को प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक तथ्यों को शामिल करें.