यूपी बोर्ड हाईस्कूल हिंंदी का पेपर सबसे खास होता है. यह ऐसा प्रश्न पत्र है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा नंबर बटोरे जा सकते हैं. बशर्ते इसके लिए तैयारी पूरी हो. इसीलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि पिछले साल यूपी बोर्ड 10th की परीक्षा में हिंंदी का पेपर कैसा आया था. यहां हम आपको परीक्षा में बेहतर अंक पाने के टिप्स भी देंगे. यहां से आप प्रश्न पत्र डाउनलोड कर अभ्यास भी कर सकते हैं.
यूपी बोर्ड हाईस्कूल हिंंदी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
- सभी प्रश्न अनिवार्य हैं
- प्रश्न पत्र दो भागों में विभाजित है खंड (अ) और खंड (ब)
- खंड (अ) में 1 अंक वाले 20 बहुविकल्पीय प्रश्न हैं, जिनका उत्तर OMR शीट पर काले या नीले बॉल पेन से दें.
- खंड (अ) के निर्देशों का पालन करें और OMR शीट पर ही उत्तर अंकित करें। उत्तर गलत होने पर काटें नहीं और न ही इरेज़र या हाइलाइटर का प्रयोग करें
- सभी प्रश्नों के अंक उनके साथ लिखे हैं
- खंड (ब) में 50 अंकों के विवरणात्मक प्रश्न हैं
- खंड (ब) के सभी प्रश्नों के उत्तर एक साथ लिखें
- पहले प्रश्न से उत्तर लिखना शुरू करें और अंतिम प्रश्न तक क्रम से उत्तर दें. कोई प्रश्न न छोड़ें.
यूपी बोर्ड के क्लास 10 के Hindi विषय में पूछे गये सवाल
1- ‘भूले हुए चेहरे’ रचना की विधा है
(A) कहानी
(B) उपन्यास
(C) संस्मरण
(D) निबंध
2- ‘कल्लू’ नाटक के रचनाकार हैं
(A) इलाचन्द्र जोशी
(B) डॉ. राम कुमार वर्मा
(C) मोहन राकेश
(D) जयशंकर प्रसाद
3- शुक्लयुगीन लेखक हैं
(A) बाबू गुलाबराय
(B) धर्मवीर भारती
(C) मार्कण्डेय
(D) रांगेय राघव
4- भगवतीचरण वर्मा का उपन्यास है
(A) गुनाहों का देवता
(B) चित्रलेखा
(C) संन्यासी
(D) मैला आँचल
5- आचार्य रामचन्द्र शुक्ल के निबंध संग्रह का नाम है
(A) विचार विंदु
(B) ठलुआ क्लब
(C) चिंतामणि
(D) शिवसंग के चिट्ठे
6-‘ललित-ललाम’ के रचयिता हैं
(A) भूपण
(B) मतीराम
(C) केशव
(D) बिहारी
7- ‘तारसप्तक’ के संपादक हैं
(A) ‘निराला’
(B) महादेवी वर्मा
(C) ‘दिनकर’
(D) ‘अज्ञेय’
8- ‘प्रगतिवाद’ युग के कवि हैं
(A) आलोक धन्वा
(B) धर्मवीर भारती
(C) नागार्जुन
(D) जगदीश गुप्त
9- काव्य की प्रवृत्ति एवं रचना शैली के आधार पर रीतिकाल की कितनी धाराएँ स्वीकार की गई हैं?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) इनमें से कोई नहीं
10-‘स्मृति की रेखाएँ’ रचना है
(A) सुमित्रानंदन पंत की
(B) ‘निराला’ की
(C) महादेवी वर्मा की
(D) त्रिलोचन की
UP Board Class 10th Hindi 2024 Paper PDF
UP Board Class 10th Hindi 2024 Paper PDF Download
UP Board कक्षा 10 हिंंंदी परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स
1. पाठ्यक्रम को अच्छे से समझें, गद्य, पद्य, व्याकरण और लेखन कौशल को अलग-अलग हिस्सों में बांटकर तैयारी करें.
2. महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान दें, गद्य और पद्य खंड से महत्वपूर्ण प्रश्नों को समझें और उनके उत्तर लिखने का अभ्यास करें.
3- लेखक और कवि परिचय अच्छी तरह याद करें, व्याकरण जैसे संधि, समास, अलंकार, उपसर्ग-प्रत्यय, पर्यायवाची, विलोम, मुहावरे और लोकोक्तियों का अभ्यास करें.
4- निबंध, पत्र, अनुच्छेद लेखन, विज्ञापन लेखन पर विशेष ध्यान दें, रोज़ाना कम से कम 2 घंटे हिंदी की तैयारी के लिए दें.
5- मॉडल पेपर और पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र हल करें, पिछले 5-10 वर्षों के प्रश्न पत्र हल करें ताकि परीक्षा पैटर्न समझ में आए.