दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) का 101वां दीक्षांत समारोह 22 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है. इस आयोजन में भारत सरकार के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. जबकि समारोह की अध्यक्षता दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह करेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान 2024 में अपनी डिग्री पूरी करने वाले UG, PG और PhD के विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा.
इस बारे में जानकारी देते हुए डीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर गुरप्रीत सिंह टुटेजा ने बताया कि दीक्षांत समारोह दिल्ली विश्वविद्यालय के खेल परिसर स्थित मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर कुल 194 गोल्ड और सिल्वर मेडल और अन्य पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. प्रो. टुटेजा ने बताया कि UG और PG के विद्यार्थियों को कुल 159 गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल मिलेगा, वहीं 34 पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे.
छात्रों को बांटी जाएगी डिग्रियां
इसके अतिरिक्त प्रोफेसर टुटेजा ने बताया कि पीएचडी की डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या कुल 494 होगी. जिसमें 248 पुरुष और 246 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. इन विद्यार्थियों को उनके शैक्षिक उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया जाएगा.
77 हजार से ज्यादा विद्यार्थी
डीयू के रेगुलर विद्यार्थियों और एनसीडबल्यूईबी (National Centre for Disability and Welfare of the Backward) के विद्यार्थियों को मिलाकर कुल 77,446 UG, 6,812 PG और 29 पांच वर्षीय प्रोग्रामों के विद्यार्थियों को भी इस समारोह में डिग्रियां दी जाएंगी.
DU के लिए ऐतिहासिक होगा दिन
यह समारोह डीयू के लिए एक ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण दिन होगा. जो विद्यार्थियों के शैक्षिक सफर की सफलता को मान्यता देगा. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ इस आयोजन में शामिल होने से विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और शैक्षिक समुदाय में एक नई उम्मीद और प्रेरणा की लहर दौड़ेगी.