यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं, इसमें सबसे अहम पेपर विज्ञान का होगा. यह एक ऐसा सब्जेक्ट है, जिसमें ठीक से पेपर देकर स्टूडेंट अच्छे अंक पा सकते हैं. इसलिए जरूरी यह है कि प्रश्नपत्र को पहले आराम से पढ़ें, फिर ये डिसाइड करें कि कौन से सवाल आप पहले कर सकते हैं. सबसे जरूरी यही डिसाइड करना है कि पेपर के किस हिस्से को आप कितना समय देंगे. यहां हम आपको पिछले साल का पेपर भी दे रहे हैं, जिसे आप डाउनलोड कर हल कर सकते हैं. इससे प्रैक्टिस कर आप ये जान सकते हैं कि आखिर परीक्षा के लिए आपकी तैयारी कैसी है.
यूपी बोर्ड हाईस्कूल साइंस की परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
- परीक्षा शुरू होने के पहले 15 मिनट केवल प्रश्न-पत्र को पढ़ने के लिए दिए जाएंगे.
- प्रश्न-पत्र दो भागों में विभाजित है – खंड ‘अ’ और खंड ‘ब’.
- खंड ‘अ’ और खंड ‘ब’ को तीन उप-भागों (1, 2 और 3) में बांटा गया है.
- खंड ‘अ’ में बहुविकल्पीय प्रश्न हैं। सही उत्तर को ओ.एम.आर. उत्तर-पत्रक में काले/नीले बॉलपेन से गोला भरकर अंकित करें, कटिंग, इरेज़र या हाइलाइटर का उपयोग न करें.
- खंड ‘अ’ में हर बहुविकल्पीय प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है.
- खंड ‘ब’ में वर्णनात्मक प्रश्न दिए गए हैं.
- प्रत्येक प्रश्न के पूर्णांक प्रश्न-पत्र में स्पष्ट रूप से लिखे गए हैं.
- खंड ‘ब’ के प्रत्येक उप-भाग के सभी प्रश्नों को क्रमवार हल करना अनिवार्य है. प्रत्येक नए उप-भाग को नई पंक्ति से शुरू करें.
पिछले साल कैसा आया था साइंस का प्रश्न पत्र
1. अवतल दर्पण के मुख्य ध्रुव और फोकस के बीच स्थित वस्तु का प्रतिविंब बनता है
(A) सीधा, आभासी, छोटा
(B) सीधा, आभासी, बड़ा
(C) सीधा, वास्तविक, बड़ा
(D) सीधा, वास्तविक, छोटा
2. निम्नलिखित में से कौन-सा अयनीक लवण है ?
(A) NaCl
(B) NaHSO₄
(C) Na₂SO₄
(D) KCN
3. मैट में मुख्यतः होता है
(A) FeS
(B) Cu₂S
(C) Cu₂S तथा FeS
(D) Cu₂S तथा Fe₂S₃
4. निम्नलिखित रासायनिक समीकरण को पूरा कीजिए
______+PCl5→CH3COCl+POCl3+HCl
(A) CH₃OH
(B) CH₃COOH
(C) C₂H₅OH
(D) CH₃CH₂COOH
5. अधात्वीय ऑक्साइड है
(A) Na₂O
(B) MgO
(C) Al₂O₃
(D) P₂O₅
6. प्रोपेन का रासायनिक सूत्र है :
(A) CH₄
(B) C₃H₈
(C) C₄H₁₀
(D) C₂H₆
UP Board Class 10th Science 2024 Paper PDF
UP Board Class 10th Science 2024 Paper PDF Download
UP Board कक्षा 10 Science परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स
1- साइंस में लेंस व दर्पण, विधुत व चुम्बकत्व, रसायन में अभिक्रियाएँ, धातु-अधातु, जीवविज्ञान में पाचन, श्वसन, आनुवंशिकता महत्वपूर्ण हैं.
2- हृदय, पाचन तंत्र, पुष्प संरचना आदि आवश्यक हैं.
3- समय का सही उपयोग करें, पहले आसान प्रश्न करें, फिर कठिन प्रश्नों पर जाएं.
4- उत्तर को पॉइंट्स में लिखें लंबा उत्तर लिखने के बजाय महत्वपूर्ण बिंदुओं को स्पष्ट करें.
5- डायग्राम जरूर बनाएं जहाँ जरूरी हो वहाँ चित्र बनाकर लेबल करें.
6- साफ-सुथरी हैंडराइटिंग रखें उत्तरपुस्तिका को व्यवस्थित तरीके से भरें.