भारत में फ्रांसीसी दूतावास और कैंपस फ्रांस ने ‘क्लासेस इंटरनेशनल’ के दूसरे संस्करण का ऐलान किया है. यह पहल सबसे पहले जनवरी 2024 में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जयपुर यात्रा के दौरान लॉन्च की थी. राष्ट्रपति ने 2030 तक भारत से 30,000 छात्रों को फ्रांस में शिक्षा प्राप्त करने का लक्ष्य रखा था. यह एक महत्वाकांक्षी योजना है.
‘क्लासेस इंटरनेशनल’ भारतीय छात्रों के लिए फ्रांस की प्रतिष्ठित शिक्षा प्रणाली में प्रवेश पाने का शानदार मौका है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छात्रों को पहले एक साल के गहन भाषा प्रशिक्षण और एकेडमिक तैयारी से गुजरना होगा. इसके बाद वे फ्रेंच में पढ़ाए जाने वाले स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश पा सकते हैं. इसका उद्देश्य छात्रों को भाषा और संस्कृति की दीवारों को पार करने में मदद करना है. ताकि वे फ्रांस की शिक्षा प्रणाली का पूरा लाभ उठा सकें.
भारत में फ्रांस के राजदूत डॉ. थिएरी माथू ने कहा कि यह पहल भारत और फ्रांस के बीच शैक्षिक संबंधों को मजबूत करती है. इतना ही नहीं ये सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा दे रही है. इस कार्यक्रम में फ्रांस के 30 से अधिक प्रमुख संस्थान शामिल हैं. इनमें छात्र आर्ट्स, इंजीनियरिंग, सोशल साइंस और डिजाइनिंग जैसे कई क्षेत्रों में स्टडी कर सकते हैं. इस कार्यक्रम को पूरा करने के बाद छात्र 200 से अधिक फ्रेंच भाषा में पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रमों में प्रवेश पा सकते हैं.
फ्रांस में कई विश्वविद्यालय और संस्थान अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम भी प्रदान करते हैं. जहां छात्र पढ़ाई के साथ-साथ प्रोफेशनल एक्सपीरियंस भी प्राप्त कर सकते हैं. इन कार्यक्रमों में कंपनियां न केवल छात्रों को वेतन देती हैं बल्कि उनकी ट्यूशन फीस भी कवर करती हैं.
फ्रांसीसी सरकार ‘क्लासेस इंटरनेशनल’ प्रोग्राम को सपोर्ट करती है. कैंपस फ्रांस और फ्रांसीसी दूतावास छात्रों को पूरे शैक्षिक सफर में मदद प्रदान करता है. छात्रों को इस प्रोग्राम के तहत फ्रांस में उच्च शिक्षा काफी किफायती हो जाती है. छात्र फ्रांस एल्युमनाई नेटवर्क से जुड़कर वैश्विक प्रोफेशनल अवसर प्राप्त कर सकते हैं.
कब करें आवेदन
31 मार्च 2025: फ्रेंच भाषा में कोई पूर्व ज्ञान नहीं रखने वाले छात्रों के लिए.
15 मई 2025: A2 स्तर या उससे अधिक की फ्रेंच दक्षता रखने वाले छात्रों के लिए.
कैसे करें आवेदन?
छात्र ऑफिशियल वेबसाइट www.classesinternationales.org पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. यह कार्यक्रम एकेडमिक योग्यता और मोटिवेशन के आधार पर चयन करता है. यह पहल भारतीय छात्रों के लिए विश्वस्तरीय शिक्षा का एक बेहतरीन अवसर है. जो भारत-फ्रांस रिश्तों को और मजबूत करेगा.