नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 2025 के लिए नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (NCET) के तहत प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस परीक्षा के माध्यम से देशभर के विभिन्न संस्थानों में चार साल का इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) में प्रवेश लिया जा सकेगा. ITEP कोर्स के अंतर्गत 12वीं पास छात्र बीए बीएड, बीएससी बीएड और बीकॉम बीएड जैसे कोर्स कर सकते हैं. यह कोर्स राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अंतर्गत है. जिसे शिक्षकों की गुणवत्ता सुधारने के उद्देश्य से पेश किया गया है.
ITEP कोर्स एक 4 साल का डिग्री प्रोग्राम है जो छात्रों को बीए बीएड, बीएससी बीएड और बीकॉम बीएड कोर्स के माध्यम से शिक्षक बनने के लिए तैयार करता है. इस कोर्स के तहत छात्रों को फाउंडेशनल, प्रिपरेटरी, मिडिल और सेकेंडरी स्कूलों के लिए शिक्षा दी जाएगी. 2030 से केवल वही लोग शिक्षक बन सकेंगे जिन्होंने चार वर्षीय ITEP कोर्स पूरा किया होगा. इसीलिए यह कोर्स अब और भी महत्वपूर्ण हो गया है.
महत्वपूर्ण डेट्स-
- आवेदन की शुरुआत: 20 फरवरी 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 16 मार्च 2025
- शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 16 मार्च 2025
- आवेदन में सुधार की तिथि: 18 से 19 मार्च 2025
- परीक्षा शहर की घोषणा: अप्रैल 2025 के पहले सप्ताह
- परीक्षा तिथि: 29 अप्रैल 2025 (मंगलवार)
क्यों है ITEP कोर्स महत्वपूर्ण?
ITEP कोर्स NEP 2020 के तहत एक नई दिशा के रूप में पेश किया गया है. जो शिक्षा प्रणाली को और ज्यादा प्रभावी बनाएगा. 2030 के बाद शिक्षक बनने के लिए केवल वही लोग योग्य होंगे जिन्होंने ITEP कोर्स पूरा किया है. इससे पहले दो वर्षीय बीएड कोर्स भी जारी रहेगा. लेकिन उसका उपयोग उच्च शिक्षा में ही किया जाएगा.
आईटीईपी कोर्स से समय की बचत
ITEP कोर्स छात्रों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया है. यह छात्रों को बीएड कोर्स करने में लगने वाले अतिरिक्त एक साल से बचाता है. वर्तमान में बीएड कोर्स के लिए 5 साल (तीन साल की ग्रेजुएशन और दो साल का बीएड) की जरूरत होती है. जबकि ITEP कोर्स को सिर्फ 4 साल में पूरा किया जा सकता है. जो छात्र ITEP कोर्स पूरा करेंगे उनके लिए शिक्षक बनने का रास्ता भी आसान हो जाएगा. उन्हें टीईटी, एसटीईटी या राज्य स्तरीय अन्य परीक्षाओं को पास करके शिक्षक बनने का मौका मिलेगा.
2030 से बढ़ेगा ITEP का महत्व
नेशनल शिक्षा नीति 2020 के तहत 2030 से टीचिंग प्रोफेशन के लिए केवल वही लोग योग्य होंगे जिन्होंने ITEP कोर्स किया है. यह बदलाव शिक्षा के स्तर को सुधारने और शिक्षकों की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए किया गया है. ITEP कोर्स अब शिक्षक बनने के इच्छुक छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बन गया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए 20 फरवरी से 16 मार्च 2025 तक exams.nta.ac.in/NCET पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.