जेईई मेन 2025 सेशन 2 के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही खत्म होने वाली है. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वो जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर 25 फरवरी 2025 तक आवेदन कर दें. ये परीक्षा इंजीनियर बनने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए वर्ल्ड क्लास शिक्षा और शानदार करियर का प्रवेश द्वार है. इसके माध्यम से देशभर के शीर्ष-स्तरीय संस्थानों में छात्रों का एडमिशन बीई/बीटेक में होता है.
कहां-कहां मिलता है एडमिशन?
- 31 राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT)
- 26 भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT)
- 3 स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (SPA)
- 37 सरकारी वित्तपोषित तकनीकी संस्थान (GFTI)
- 1 आईआईईएसटी (IIEST), शिबपुर
जेईई मेन 2025 पात्रता
- मान्यता प्राप्त केंद्रीय/राज्य बोर्ड (सीबीएसई, सीआईएससीई, आदि) द्वारा 10+2 सिस्टम की फाइनल परीक्षा
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय द्वारा इंटरमीडिएट या दो वर्षीय प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा
- राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के दो वर्षीय संयुक्त सेवा विंग पाठ्यक्रम की फाइनल परीक्षा
- एनआईओएस द्वारा कम से कम पांच विषयों के साथ सीनियर सेकेंड्री स्कूल परीक्षा
- भारत या विदेश में पब्लिक स्कूल/बोर्ड/विश्वविद्यालय परीक्षा, जिसे AIU द्वारा 10+2 सिस्टम के समकक्ष मान्यता दी गई हो
- हायर सेकेंड्री सर्टिफिकेट वोकेशनल एग्जाम
- एआईसीटीई या राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त तीन वर्षीय डिप्लोमा
- जीसीई ए-लेवल परीक्षा (लंदन/कैम्ब्रिज/श्रीलंका)
- कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से हाई स्कूल सर्टिफिकेट या आईबी ऑफिस, जिनेवा से इंटरनेशनल बैकलॉरिएट डिप्लोमा
- भारत के बाहर AIU समकक्षता प्रमाण पत्र के साथ कक्षा 12वीं के समकक्ष परीक्षा पास
JEE Main 2025 Session 2 Registration Direct Link
जेईई मेन के लिए उम्र सीमा
जेईई मेन 2025 परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है. वो उम्मीदवार जो 2023, 2024 में कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास हैं या 2025 में बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वो आवेदन करने के पात्र हैं.
जेईई मेन 2025 में कितनी सीटें?
हर साल भारत में एनआईटी में करीब 24 हजार सीटें उपलब्ध होती हैं. साल 2025 में पूर्वोत्तर राज्यों में एनआईटी के लिए राज्य कोटे के तहत करीब 2,000 सीटें आरक्षित होने की उम्मीद है. साथ ही एनईयूटी कैटेगरी के तहत 740 सीटें भी आरक्षित होंगी.
ये भी पढ़ें: ITEP कोर्स के लिए एंट्रेंस देना है? NCET के आवेदन शुरू टीचर बनने के लिए होगा जरूरी